Ganesh Visarjan 2025: पांचवें दिन से लेकर अनंत चतुर्दशी तक, ये हैं गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त
देशभर में गणेश चतुर्थी से लेकर के अनंत चतुर्दशी तक गणेश उत्सव को बेहद उत्साह मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त अपने घरों में गणेश जी को विराजमान करते हैं जिसके बाद अलग-अलग दिन गणेश विसर्जन किया जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त (Ganesh Visarjan 2025 Muhurat) के बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। सनातन धर्म में इस पर्व का बेहद खास महत्व है। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त अपने घरों और पंडालों में भगवान गणेश को विराजमान कर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, जिसके बाद अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2025) तक अलग-अलग दिन शुभ मूहर्त में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan 2025) करते हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणेश उत्सव के दौरान गणपति बप्पा की पूजा करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाओं से छुटकारा मिलता है और भगवान गणेश की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। अगर आपने भी गणेश चतुर्थी के दिन घर में गणपति बप्पा को विराजमान किया है, तो ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं पांचवें, सातवें और अनंत चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त के बारे में।
गणेश विसर्जन 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Ganesh Visarjan 2025 Date and Shubh Muhurat)
आज होगा पांचवें दिन का गणेश विसर्जन
प्रातः मुहूर्त- 07 बजकर 34 मिनट से 12 बजकर 21 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त- 01 बजकर 57 मिनट से 03 बजकर 32 मिनट तक
संध्या मुहूर्त- 06 बजकर 44 मिनट से 10 बजकर 57 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त- 01 सितंबर को 01 बजकर 46 मिनट से 03 बजकर 10 मिनट तक
उषाकाल मुहूर्त- 01 सितंबर को सुबह 04 बजकर 35 मिनट से 05 बजकर 59 मिनट तक
सातवें दिन का गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त (Visarjan Muhurat auspicious muhurat)
02 सितंबर को होगा सातवें दिन का गणेश विसर्जन
प्रातः मुहूर्त- 09 बजकर 10 मिनट से 01 बजकर 56 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त- 03 बजकर 31 पी एम से 05 बजकर 06 मिनट तक
संध्या मुहूर्त- 08 बजकर 06 पी एम से 09 बजकर 31 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त- 03 सितंबर को 10 बजकर 56 पी एम से 03 बजकर 10 मिनट तक
अनंत चतुर्दशी 2025 डेट और टाइम
इस बार 06 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी।
भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत- 06 सितंबर को देर रात 03 बजकर 12 मिनट पर
भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का समापन- 07 सितंबर को देर रात 01 बजकर 41 मिनट पर
प्रातः मुहूर्त- 07 बजकर 36 मिनट से 09 बजकर 10 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त- 12 बजकर 19 पी एम से 05 बजकर 02 मिनट तक
संध्या मुहूर्त- 06 बजकर 37 मिनट से 08 बजकर 02 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त- 07 सितंबर को 09 बजकर 28 मिनट 01 बजकर 45 मिनट तक
उषाकाल मुहूर्त- 07 सितंबर को 04 बजकर 36 मिनट से 06 बजकर 02 मिनट तक
इन बातों का रखें ध्यान
- गणेश विसर्जन से पहले गणेश जी की सच्चे मन से पूजा करें।
- मोदक, फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।
- सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए बप्पा से कामना करें।
- मंत्रों का जप करें।
- विसर्जन के समय काले रंग के वस्त्र धारण न करें
- किसी से वाद-विवाद न करें।
- तामसिक भोजन का सेवन न करें।
यह भी पढ़ें- Ganesh Visarjan 2025: कब किया जाएगा गणपति विसर्जन? जानें डेट, शुभ मुहूर्त, महत्व और परंपराएं
यह भी पढ़ें- Anant Chaturdashi 2025: सुकर्मा समेत कई मंगलकारी योग में मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी, मिलेगा कई गुना फल
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।