Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Ji: कहीं आपसे नाराज तो नहीं बजरंगबली, मिल सकते हैं ये संकेत

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 11:05 AM (IST)

    हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार का दिन बजरंगबली की कृपा प्राप्ति के लिए खास माना गया है। कई साधक इस दिन पर व्रत करते हैं और हनुमान मंदिर भी जाते हैं। अगर आपको अपने आसपास ये संकेत दिखाई दे रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि बजरंगबली आपसे नाराज हैं। ऐसे में कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए।

    Hero Image

    Hanuman Ji (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माना जाता है कि जिस साधक पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है, उसे जीवन में किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं अगर बजरंगबली आपसे नाराज हो जाएं, तो इससे जीवन में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं। साथ ही यह भी माना जाता है, कि बजरंगबली के नाराज होने पर व्यक्ति को कुछ संकेत भी मिलने लगते हैं। आइए जानते हैं इसके बारें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे सपने आने का अर्थ

    अगर आपको सपने में हनुमान जी क्रोधित अवस्था में दिखाई देता है, तो इसके अर्थ हो सकता है, कि बजरंगबली आपसे रुष्ट हैं। वहीं अगर किसी व्यक्ति को सपने में कोई बंदर गुस्से में दिखाई देता है, तो यह भी पवनपुत्र की नाराजगी का एक संकेत माना जाता है।

    Hanuma i

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    जब मिलें ये संकते

    अगर आपके घर में अचानक से लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगते हैं या फिर आर्थिक नुकसान होने लगता है, तो यह भी इस बात की ओर इशारा करता है, कि हनुमान जी की कृपा आपसे हट गई है। इसके साथ ही अगर आपके बने-बनाए काम बिगड़ रहे हैं, तो यह भी हनुमान जी की नाराजगी का एक संकेत हो सकता है। इन संकेतों के दिखने पर आपको हनुमान जी से क्षमा याचना करनी चाहिए और विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा व चालीसा का पाठ करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - Mahabharata: अर्जुन के रथ पर क्यों विराजमान थे हनुमान जी, बड़ा ही रोचक है यह किस्सा 

    Hanuma i (1)

    (Picture Credit: Freepik)

    हो सकते हैं ये कारण

    अगर आप मंगलवार के दिन व्रत करते हैं, तो उसमें भूलकर भी नमक का सेवन न करें। इसके साथ ही मंगलवार के दिन मांस-मंदिरा आदि के सेवन से भी दूरी बनानी चाहिए, वरना आपको हनुमान जी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। इसके स्थान पर रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें और दूसरों के साथ व्यवहार अच्छा रखें।

    यह भी पढ़ें - Shani Dev: शनिवार के दिन करें शनि देव के इन मंत्रों का जप, जागेगा सोया हुआ भाग्य

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।