Harsingar ke upay: हारसिंगार के उपाय दिला सकते हैं कई समस्याओं से छुटकारा, जरूर अपनाएं
हिंदू धर्म में हारसिंगार का पौधा व फूल काफीे पवित्र माना जाता है। वास्तु शास्त्र में भी माना गया है कि इस पौधे को घर में रखने से शुभता आती है। हरसिंगार के कुछ उपाय करने से आपको जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चलिए जानते हैं वह उपाय।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पारिजात या हरसिंगार का सुगंधित फूल रात में खिलता है। इस फूल का वर्णन हिंदू पौराणिक कथाओं में भी मिलता है। यह फूल देखने में जितना सुंदर है, उतने ही अद्भुत इससे मिलने वाले लाभ भी हैं। इस पौधे के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी लाभ हैं। आइए जानते हैं हरसिंगार के फूल (Harsingar ke upay) से जुड़े कुछ खास उपाय।
क्या है मान्यता
अन्य फूलों को जमीन पर गिरने के बाद पूजा में उपयोग नहीं माना जाता, वहीं हरसिंगार के केवल उन्हीं फूलों को पूजा में इस्तेमाल किया जाता है, जो अपने आप टूटकर नीचे गिर जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरसिंगार का पौधा समुद्र मंथन के दौरान उत्पन्न हुआ था, जिसके बाद इंद्र देव ने इसे स्वर्ग में स्थापित कर दिया था।
इसलिए यह माना जाता है कि यह पौधा स्वर्ग से धरती पर आया था। यह भी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा पाया जाता है, वहां सदैव लक्ष्मी जी का वास बना रहता है।
जल्द बनेंगे विवाह के योग
अगर किसी व्यक्ति के विवाह में किसी तरह की अड़चन आ रही हैं, तो इसके लिए पारिजात के ये उपाय आपके काम आ सकते हैं। मंगलवार के दिन नारंगी कपड़े में पारिजात के साथ फूलों को हल्दी की गांठ के साथ बांध दें और घर के मंदिर में माता गौरी की तस्वीर या मूर्ति के सामने रख दें। ऐसा करने से जातक के लिए जल्दी ही विवाह के योग बनने लगते हैं।
यह भी पढ़ें - Dream Signs: ऐसे सपने आएं, तो समझ लीजिए जल्द घर आ सकता है शादी का रिश्ता
आर्थिक स्थिति में होगा लाभ
अगर किसी व्यक्ति को धन संबंधी समस्या बनी हुई है, तो इसके लिए भी हरसिंगार का ये उपाय काम आ सकता है। इसके लिए इस पौधे की जड़ का छोटा-सा टुकड़ा लें और इसे घर में पैसों वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपकी धन संबंधी समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं।
(Picture Credit: Freepik)
तरक्की के बनेंगे योग
अगर आपको बहुत कोशिशों के बाद भी नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही है, तो इसके लिए आप आप मंगलवार के दिन ये उपाय कर सकते हैं। हरसिंगार के फूलों का गुच्छा लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में लपेट दें और लक्ष्मी जी के मंदिर जाकर अर्पित करें। ऐसा करने से आपके लिए नौकरी में तरक्की के योग बनने लगते हैं।
यह भी पढ़ें - Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार घर में जरूर रखें ये चीजें, दूर होगी पेसौं की किल्लत
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।