Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hartalika Teej 2025: अगर गलती से टूट जाए हरतालिका तीज व्रत, तो तुरंत करें ये उपाय, मिलेगा पूर्ण फल

    सनातन धर्म में हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2025) के त्योहार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन कुंवारी लड़कियां और विवाहित महिलाएं व्रत करती हैं और भगवान शिव के संग मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं। अगर आपका गलती से व्रत टूट जाए तो इस लेख में बताए उपाय जरूर करें जिससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होगा।

    By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    हरतालिका तीज के दिन किन बातों का रखें ध्यान

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है। इस बार यह पर्व आज यानी 26 अगस्त (Hartalika Teej 2025 Date) को मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर रेत या मिट्टी के द्वारा भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति बनाई जाती है, जिसकी कुंवारी लड़कियां और विवाहित महिलाएं विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत (hartalika teej vrat niyam) को करने से पति को लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है और मनचाहा वर प्राप्त होता है। इस व्रत के दौरान नियम का पालन करना चाहिए, लेकिन गलती से व्रत टूट जाए, तो ऐसे में इस लेख में बताया गया उपाय जरूर करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्रत सफल होता है और शिव जी और मां पार्वती की कृपा प्राप्त होती है।

    करें ये उपाय

    • अगर किसी गलती के कारण हरतालिका तीज व्रत टूट जाने पर स्नान करने के बाद मंदिर में बैठकर भगवान शिव और मां पार्वती से क्षमा मांगें। जीवन में सुख-शांति और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए कामना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है।  
    • इसके अलावा हरतालिका तीज व्रत टूट जाने पर आप किसी पंडित की सलाह ले सकते है। इस व्रत के पूर्ण फल की प्राप्ति के लिए आपको पंडित दान और अन्य उपाय करने की सलाह दे सकते हैं।
    • हरतालिका तीज व्रत की पूजा के दौरान कथा का पाठ न करना या नींद आने की वजह से व्रत दोष लगता है, तो ऐसे में आप श्रद्धा अनुसार मंदिर या सुहागिन महिलाओं को सुहाग की चीजों का दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से व्रत सफल होता है।

    हरतालिका तीज के दिन इन बातों का रखें ध्यान

    • हरतालिका तीज के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
    • परिवार में किसी से भी वाद-विवाद न करें। ऐसा करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है।
    • घर और मंदिर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।

    इन चीजों का लगाएं भोग

    हरतालिका तीज के दिन पूजा करने के बाद भगवान शिव और मां पार्वती फल, मिठाई और खीर का भोग लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इन चीजों का भोग लगाने से प्रभु प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

    यह भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025 wishes: हरतालिका तीज पर अपनों को इस शुभ संदेशों और तस्वीरों के जरिए भेजे शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर करें इस भक्तिमय कथा का पाठ, मिलेगा व्रत का पूरा फल

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।