Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hartalika Teej 2025 wishes: हरतालिका तीज पर अपनों को इन शुभ संदेशों और तस्वीरों के जरिए भेजे शुभकामनाएं

    हरतालिका तीज व्रत महत्वपूर्ण व्रत त्योहारों में शामिल है जिसमें सुहागिन महिलाएं खुशहाल जीवन और कुंवारी कन्याएं मनचाहे जीवनसाथी के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन माता गौरी का शृंगार किया जाता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों व प्रियजनों को इस खास संदेशों व तस्वीरों (Hartalika teej images) के जरिए हरतालिका तीज की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:29 AM (IST)
    Hero Image
    Hartalika teej wishes and photos in hindi

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज व्रत किया जाता है। इस बार यह व्रत आज यानी 26 अगस्त को किया जा रहा है। इस व्रत में महिलाएं मिट्टी से शिव-पार्वती की मूर्ति बनाकर पूजा-अर्चना करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके पीछे यह मान्यता है कि माता पार्वती ने शिव जी को पति रूप में पाने के लिए मिट्टी का शिवलिंग बनाकर पूजा की थी। इस खास मौके को और भी खास बनाे के लिए आप अपने मित्रों व परिवारजनों को यह शुभकामना (Hartalika Teej 2025 wishes) संदेश जरूर भेंजे।

    हरतालिका तीज की शुभकामनाएं (Hartalika teej  wishes)

    1. सौभाग्य का ताज सजे माथे पर

    प्यार और विश्वास रहे जीवनभर

    मां पार्वती करें कृपा सदा

    हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

    2. हरतालिका तीज का ये त्योहार,

    लाए जीवन में खुशियों की बहार

    पार्वती-शिव का आशीर्वाद मिले

    भरा-पूरा रहे हमेशा आपका संसार

    हरतालिका तीज की शुभकामनाएं 

    3. हरतालिका तीज सिखाती है

    प्यार और समर्पण की राह,

    नारी की शक्ति का प्रतीक है,

    जो देती है जीवन को नई चाह।

    हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

    4. मनचाहा वर मिल जाए

    करो मां पार्वती से प्रार्थना

    आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए।

    हरतालिका तीज की शुभकामनाएं 

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    5. सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास

    मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव सा परिवार

    आपको व आपके परिवार को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

    6. कठिन तपस्या कर गौरी

    ने तब शिव को पाया था

    इस कठिन व्रत में गौरी

    ने वर्षों ध्यान लगाया था

    हारतालिका तीज की शुभकामनाएं

    7. मां पार्वती की कृपा आपके ऊपर सदा बनी रहे

    सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिले

    परिवार खुशहाल रहे।

    हरतालिका तीज की शुभकामनाएं 

    8. आपका तप रंग लाए

    मां अपना आर्शीवाद बरसाए

    घर आपके खुशहाली आए

    आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं

    हारतालिका तीज की शुभकामनाएं

    10. पेड़ों पर झूले

    हंसी की फुहार

    मुबारक हो आपको

    तीज का त्योहार

    हारतालिका तीज की शुभकामनाएं!

    11. आपको पराक्रमी भगवान शंकर जैसा प्यारा पति मिले

    माता पार्वती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें

    हारतालिका तीज की शुभकामनाएं!

    यह भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर इस विधि से करें शिव-पार्वती की उपासना, जानें महत्व और पूजा मुहूर्त

    यह भी पढ़ें- Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर पूजा के समय करें मां पार्वती के नामों का जप, पूरी होगी मनचाही मुराद