Lakshmi ji ke Upay: मां लक्ष्मी की कृपा के लिए करें ये काम, धन-दौलत से भरी रहेगी तिजोरी
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता है। साथ ही यह भी माना गया है कि जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है उसे कभी भी दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में अगर आप भी लक्ष्मी जी की कृपा के पात्र बनना चाहते हैं तो इसके लिए ये काम जरूर करें।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर व्यक्ति की यह चाह होती है कि उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे। अगर किसी व्यक्ति को धन संबंधी परेशानी होती है, तो उसे लक्ष्मी जी की आराधना करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
अर्पित करें ये चीजें
मां लक्ष्मी की पूजा नियमित रूप से विशेषकर शुक्रवार के दिन विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को कमल के फूल, नारियल और सफेद रंग की मिठाई अर्पित करनी चाहिए। इसके साथ ही आप लक्ष्मी जी की कृपा के लिए शुक्रवार का व्रत भी रख सकते हैं।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
कृपा प्राप्ति के लिए करें ये काम
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए रोजाना शाम के समय मुख्य द्वार और तुलसी के पास घी का दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से साधक को मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जिससे साधक को मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: वास्तु शास्त्र की इन 4 टिप्स को जरूर करें फॉलो, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी
रखें इन बातों का ध्यान
घर की साफ-सफाई खासकर मुख्य द्वार पर स्वच्छता का पूर्ण रूप से ध्यान रखें, क्योंकि मां लक्ष्मी केवल उसी स्थान पर वास करती हैं, जहां स्वच्छता का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही हमेशा सकारात्मक सोच रखें और केवल लालच के भाव से लक्ष्मी जी की पूजा न करें, क्योंकि ऐसे लोगों को कभी भी लक्ष्मी जी की कृपा नहीं मिलती।
करें इन मंत्रों का जप
- ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा
- लक्ष्मी मूल मंत्र - ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः।।
- कुबेर अष्टलक्ष्मी मंत्र - ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥
- लक्ष्मी गायत्री मंत्र - ॐ महालक्ष्म्यै विद्महे विष्णुप्रियायै धीमहि। तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ||
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए घर में रखें ये चीजें, कारोबार में खूब होगी बढ़ोतरी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।