Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: पितृ दोष से छुटकारा पाने का अच्छा अवसर है महाकुंभ, जरूर करें ये उपाय

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 10:42 AM (IST)

    13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत (Maha kumbh 2025) हो चुकी है। 144 साल बाद लगने वाले इस कुंभ मेले को बहुत ही खास माना जाता है। प्रयागराज में संगम में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में यदि आप पितृ दोष से पीड़ित हैं तो महांकुभ में ये उपाय कर सकते हैं।

    Hero Image
    Mahakumbh 2025 पितृ दोष से मुक्ति के उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माना जाता है कि यदि पितृ नाराज हो जाएं, तो ऐसे में जातक की कुंडली में पितृ दोष लग सकता है। इससे उस व्यक्ति को जीवन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में महाकुंभ पितृ दोष के मुक्ति पाने का भी एक बेहतर अवसर है। ऐसे में यदि आप महाकुंभ जाने का मन बना रहे हैं, तो इसके लिए वहां पितृ दोष से मुक्ति के लिए भी कुछ उपाय कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेगी पितृ दोष से मुक्ति

    पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए आप महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में संगम तट के किनारे गंगा स्नान के बाद श्राद्ध कर्म कर सकते हैं। इससे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जातक का पितृ शांत होते हैं। जिससे आपको पितृ दोष से राहत मिल सकती है।

    (Picture Credit: AP)

    जरूर करें ये काम

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ में स्नान करने मात्र से साधक को कई अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं पितृ दोष से मुक्ति के लिए महाकुंभ में स्नान करने के दौरान थोड़ा-सा गंगाजल हाथ में लें और पितरों को इसे अर्पित कर प्रणाम करें। साथ ही अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना मांगे। ऐसा करने से आपको पितृ दोष से राहत मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: क्या आप जानते हैं महाकुंभ, अर्ध कुंभ और पूर्ण कुंभ के बीच का अंतर

    (Picture Credit: PTI)

    मिलेगी पितरों की कृपा

    महाकुंभ में स्नान के दौरान सूर्य देव को भी जल अर्पित करें और हाथ जोड़कर नमस्कार करें। इसी के साथ महाकुंभ में आए हुए साधु-संतों की सेवा करें और उनके सानिध्य में कुछ समय बिताएं। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और आपके ऊपर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं।

    करें इन चीजों का दान

    पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए आप अपने सामर्थ्य के अनुसार, दान-पुण्य भी जरूर करें। इसके लिए आप महाकुंभ में सोन-चांदी और अन्न का दान कर सकते हैं। इसी के साथ आप महांकुभ में गरीब व जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़ों का भी दान कर पितृ दोष से राहत पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: इस बार का महाकुंभ क्यों है इतना खास? हैरान कर देंगी इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।