Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Margashirsha Amavasya 2024: अमावस्या की रात करें ये उपाय, नहीं होगी अन्न-धन की कमी

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 03:26 PM (IST)

    मार्गशीर्ष अमावस्या (Margashirsha Amavasya 2024) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में आज हम आपको मार्गशीर्ष अमावस्या के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें रात्रि के दौरान करने से आपको धन से लेकर अन्य कई समस्याओं तक में लाभ देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं मार्गशीर्ष अमावस्या के ऐसे ही कुछ उपाय।

    Hero Image
    Margashirsha Amavasya 2024 अमावस्या की रात करें ये उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि माह की महत्वपूर्ण तिथियों में से एक मानी जाती है। इस तिथि पर कई तरह के अनुष्ठान किए जाते हैं। साथ ही इस तिथि को धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए भी उत्तम माना गया है। ऐसे में आज यानी 01 दिसंबर को मार्गशीर्ष अमावस्या मनाई जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि आप किस प्रकार अमावस्या की रात्रि में किए गए कुछ कार्यों द्वारा लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूर करें ये काम

    अमावस्या की रात पूजा स्थल पर एक चौकी बिछाकर उसपर लाल कपड़ा बिछाएं और मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें। इसके ठीक सामने श्रीयंत्र की स्थापना करें। इसके बाद देवी लक्ष्मी को कुमकुम, अक्षत, फूल और मिठाई आदि अर्पित करें। पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के 8 स्वरूपों के नाम का जाप करें और उनका ध्यान करें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन की समस्याएं से मुक्ति मिल सकती है।

    जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

    अमावस्या की रात एक पान का पत्ता लेकर उसपर हल्दी से देवी मां का एकाक्षरी मंत्र 'श्रीं' लिखें और इसे देवी मां के चरणों में अर्पित कर दें। साथ ही उन्हें कमल का फूल भी अर्पित करें। ऐसा करने से बच्चों के जीवन को समृद्धि का वास बना रहता है।

    यह भी पढ़ें - Margashirsha Amavasya 2024: मार्गशीर्ष अमावस्या पर करें भगवान शिव की विशेष पूजा, धन और यश में होगी वृद्धि

    करें इस मंत्र का जप

    अमावस्या के रात को आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए इन मंत्र का जाप कर सकते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में धन-वैभव की वृद्धि होती है। इसी के साथ आप अमावस्या की रात्रि मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान श्री सूक्त का पाठ भी कर सकते हैं।

    • ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः।
    • ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिद्धलक्ष्म्यै नमः।
    • श्रीं ह्रीं श्रीं'।

    यह भी पढ़ें - Tarot Card Reading: रविवार के दिन करें ये कार्य, शुभ होगा दिन

    जरूर करें ये उपाय

    मार्गीशीर्ष अमावस्या की रात्रि 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीपकों को किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से साधक के लिए धन प्राप्ति के योग बनने लगते हैं।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।