Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, जीवन की हर बाधा होगी दूर

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:49 AM (IST)

    Shivling par kya chadana chahiye हर महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना होती और विशेष चीजों के द्वारा शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है। इससे साधक को महादेव की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आइए जानते हैं शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए।

    Hero Image
    Masik Shivratri 2025: कैसे करें भगवान शिव को प्रसन्न

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की मासिक शिवरात्रि 21 अगस्त को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से साधक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है और महादेव सभी मुरादें पूरी करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी मासिक शिवरात्रि के अवसर पर महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दें और पूजा के समय शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग का अभिषेक करने से जीवन हमेशा खुशहाल रहता है और बिगड़े काम पूरे होते हैं। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए।

    मासिक शिवरात्रि 2025 शुभ मुहूर्त (Masik Shivratri 2025 Shubh Muhurat)

    भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत- 21 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर

    भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का समापन- 22 जुलाई को दिन में 11 बजकर 55 मिनट पर

    पूजा करने का शुभ मुहूर्त- 21 अगस्त को देर रात 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक

    शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं

    भवगान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शुभ मुहूर्त में शिव जी की पूजा करें और मंत्रों का जप करें। शिवलिंग पर जल और घी अर्पित करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिवलिंग पर इन चीजों को अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्त को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

    धन की कमी होगी दूर

    अगर आप लंबे समय से धन की कमी का सामना कर रहे हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन सच्चे मन से शिव जी की पूजा करें और शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन की कमी दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं।

    जीवन होगा खुशहाल

    जीवन के संकटों को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र अर्पित करें और शिव मंत्र का जप करें। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और शिव जी की कृपा प्राप्त होती है।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।