Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchak April 2025: अप्रैल में कब लगेंगे पंचक, जरूर रखें इन बातों का ध्यान

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 11:49 AM (IST)

    ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार पांच नक्षत्रों के मेल से बनने वाले योग को पंचक कहा जाता है। इस दौरान चन्द्रमा धनिष्ठा शतभिषा पूर्वाभाद्रपद उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करते हैं। यह अवधि लगभग 05 दिनों की होती है। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि अप्रैल के महीने में पंचक कब-से-कब तक रहने वाला है।

    Hero Image
    April 2025 Panchak: अप्रैल माह में कब है पंचक? (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में पंचक (Panchak April 2025) की अवधि को एक शुभ समय नहीं माना जाता। इस दौरान कई तरह की सावधानियां बरतनी होती, ताकि पंचक से मिलने वाले बुरे प्रभाव से बचा जा सके। साथ ही इस अवधि में कई तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करने की भी मनाही होती है। लेकिन अगर आपको पंचक के दौरान कोई काम जरूरी हो, तो कुछ उपाय किए जा सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचक का समय (April 2025 Panchak Start Date)

    पंचांग के अनुसार, पंचक की अवधि बुधवार, 23 अप्रैल रात्रि 12 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर शनिवार 26 अप्रैल 2025 सुबह के 06 बजकर 26 मिनट तक रहने वाली है।

    (Picture Credit: Freepik)

    नहीं किए जाते ये कार्य (Panchak dos and don'ts)

    पंचक की अवधि में कोई भी शुभ या मांगलिक जैसे - मुंडन, सगाई, विवाह, व्यापार की शुरुआत, घर बनवाना, वाहन खरीदना, सोना और चांदी खरीदना आदि नहीं करना चाहिए। इसी के साथ इस अवधि में पैसों से जुड़ा लेन-देन दक्षिण दिशा की यात्रा करना, चारपाई बनाना या फिर मकान पर छत ढलवाने जैसे काम भी नहीं किए जाते। ऐसा कहा जाता है कि पंचक के दौरान इन कामों को करने से व्यक्ति को इसके बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - April 2025 Lucky Zodiac Signs: अप्रैल महीने में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पैसों की तंगी होगी दूर

    कर सकते हैं ये उपाय

    पंचक के दौरान यदि आपके लिए दक्षिण दिशा में यात्रा करना जरूरी है, तो इसके लिए यात्रा शुरू करने से पहले किसी हनुमान मंदिर में जाएं और पूजा-अर्चना कर बजरंगबली को पांच तरह के फल चढ़ाकर यात्रा शुरू करें। वहीं अगर पंचक के दौरान दाह संस्कार करना हो, तो शव दाह करते समय पांच अलग पुतले बनाकर उन्हें भी जलाना चाहिए।

    इसी के साथ अगर आपने पंचक के दौरान पलंग या चारपाई बनवाई है, तो पंचक काल की समाप्ति के बाद ही इसका उपयोग करें। वहीं अगर पंचक में मकान पर छत डलवानी है, तो इसके लिए पहले मजदूरों को मिठाई खिलाएं और फिर छत डलवाने का काम करवाएं।  

    यह भी पढ़ें - Ram Navami 2025: भगवान श्रीराम की कृपा पाने के लिए करें इन मंत्रों का जप, बनने लगेंगे सारे बिगड़े काम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।