Panchak May 2025: मई में कब-से-कब तक रहेंगे पंचक, इन तरीकों से करें बचाव
पंचक एक ऐसा समय होता है जब कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। यह अवधि लगभग 05 दिनों की होती है। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि मई में पंचक कब-से-कब तक रहने वाला है। साथ ही जानते हैं कि इस दौरान किन कामों को करने से बचना चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पंचक (Panchak May 2025) की अवधि को एक शुभ समय के रूप में नहीं देखा जाता। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, पंचक पांच नक्षत्रों के मेल से बनने वाले योग को कहते हैं। इस दौरान चन्द्र देव धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र में विचरण करते हैं।
इस अवधि में कई तरह के शुभ और मांगलिक कार्य करने की भी मनाही होती है। पंचंक के दौरान कई तरह की सावधानियां भी बरती जाती हैं, ताकि पंचक का अशुभ प्रभाव जातक पर न पड़े। चलिए जानते हैं कि इस समय में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
पंचक का समय (May 2025 Panchak Start Date)
पंचांग के अनुसार, मई के महीने में पंचक का प्रारंभ मंगलवार 20 मई की सुबह 07 बजकर 32 मिनट से हो रहा है। वहीं पंचक शनिवार 24 मई दोपहर के 01 बजकर 53 मिनट तक रहने वाले हैं।
(Picture Credit: Freepik)
न करें ये कार्य (Panchak dos and don'ts)
पंचक की अवधि में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य जैसे - मुंडन, सगाई, विवाह, नए काम की शुरुआत, घर बनाना, नया वाहन या फिर सोना-चांदी खरीदना आदि शुभ नहीं माना जाता। इसी के साथ पंचक में पैसों से जुड़ा लेन-देन और दक्षिण दिशा की यात्रा करने, चारपाई बनाने या फिर मकान पर छत ढलवाने जैसे काम करने से भी बचना चाहिए। ऐसा माना गया है कि पंचक के दौरान इन सभी कार्यों को करने से व्यक्ति को बुरे परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Surya Grahan 2025: कब लग रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, इस दिन जरूर बरतें कुछ सावधानियां
(Picture Credit: Freepik)
यात्रा से पहले करें ये काम
अगर पंचक के दौरान आपको कोई काम करना है, तो इसके लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं। पंचक के दौरान अगर आपको दक्षिण की ओर यात्रा करनी है, तो इसके लिए यात्रा शुरू करने से पहले हनुमान जी के मंदिर जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें और उन्हें पांच तरह के फल चढ़ाएं। इसके बाद आप यात्रा शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Mantra Jaap: इन पावरफुल मंत्रों के साथ करें दिन की शुरुआत, पूरी होगी हर मनोकामना
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।