Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parijat Ke Upay: आजमाएं पारिजात फूल से जुड़े ये उपाय, कई समस्याओं का होगा समाधान

    वास्तु शास्त्र के साथ-साथ ज्योतिष दृष्टि से भी पारिजात के उपाय (Parijat Phool Ke Upay) बहुत चमत्कारी माने गए हैं। आज हम आपको पारिजात के फूल से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप धन से लेकर विवाह आदि समेत कई तरह की समस्याओं से राहत पा सकते हैं। चलिए जानते हैं यह उपाय।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    Harsingar Flower remedies in hindi (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में हरसिंगार या पारिजात (Parijat Ke Upay) के पौधे को विशेष महत्व दिया गया है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि यह पौधा समुद्र मंथन के दौरान उत्पन्न हुआ था। पारिजात के फूल की खासियत यह है कि पूजा आदि कार्यों में केवल उन्हीं फूलों को इस्तेमाल किया जाता है, जो अपने आप पेड़ से टूटकर नीचे गिर गए हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बना रहेगा प्रेम

    अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच मनमुटाव की स्थिति बनी हुआ है, तो इसके लिए पारिजात के ताजे फूलों को रात के समय अपने सिर के सिरहाने रखकर सोना चाहिए। इस फूलों को नियमित रूप से बदलते रहें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और प्रेम बना रहता है।

    (Picture Credit: Freepik)

    दूर होगी विवाह की अड़चन

    यदि किसी जातक के विवाह में अड़चन आ रही है, तो इसके लिए आप पारिजात के फूल से जुड़ा ये उपाय आजमा सकते हैं। इसके लिए मंगलवार के दिन एक नारंगी कपड़े में पारिजात के साथ फूलों को हल्दी की गांठ के साथ बांध दें। इसके बाद घर के मंदिर में ही माता गौरी को यह फूल अर्पित कर दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जातक के लिए जल्दी ही विवाह के योग बनने लगते हैं।

    धन की समस्या से मिलेगी राहत

    अगर आप धन की समस्या झेल रहे हैं, तो इसके लिए बुधवार के दिन ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होने के बाद भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की पूजा करें। इस दौरान भगवान के चरणों में पारिजात के फूल अर्पित करें। इस उपाय को करने से आपको अपनी आर्थिक स्थिति में लाभ देखने को मिल सकता है।

    इस दिशा में लगाएं पौधा

    वास्तु की दृष्टि से घर में पारिजात का पौधा लगाना काफी शुभ माना गया है। आप इसे घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में रख लगा सकते हैं। इस पौधे को लगाने के लिए गुरुवार या शुक्रवार का दिन अच्छा माना गया है। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और सुख-समृद्धि का माहौल बना रहता है।

    यह भी पढ़ें - Budh Gochar 2025: 15 सितंबर तक इन राशियों का कारोबार दौड़ेगा, करियर को भी मिलेगी नई उड़ान

    यह भी पढ़ें - Vishwakarma Puja 2025: किस दिन मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा? यहां जानें शुभ मुहूर्त और योग

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।