Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Peepal Puja: रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा क्यों नहीं करनी चाहिए? जानें इसका रहस्य

    By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik Sharma
    Updated: Sun, 25 Feb 2024 07:00 PM (IST)

    हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है। इन्हीं में से एक है पीपल का पेड़। मान्यता है कि पीपल के पेड़ की पूजा और दीपक जलाने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है। साथ ही सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा नहीं करनी चाहिए और न ही जल अर्पित करना चाहिए।

    Hero Image
    Peepal Puja: रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा क्यों नहीं करनी चाहिए? जानें इसका रहस्य

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Peepal Puja: सनातन धर्म में कई सारे ऐसे पेड़ और पौधे हैं, जिन्हें साक्षात भगवान का स्वरूप माना गया है। पीपल का पेड़ पूजनीय है। इस वृक्ष में जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। मान्यता है कि पीपल के पेड़ की पूजा और दीपक जलाने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है। साथ ही सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा नहीं करनी चाहिए और न ही जल अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को जीवन में दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है। आइए आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि रविवार के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा क्यों नहीं करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर और ऑफिस के लिए बेहद कारगर हैं ये वास्तु टिप्स, इन्हें करने से मिलेंगे चमत्कारी लाभ

    इस दिन न दें जल

    भगवान श्री हरि ने लक्ष्मी की बहन दरिद्रा को केवल रविवार के दिन पीपल के वृक्ष में निवास करने की आज्ञा दी है। दरिद्रा ने भगवान विष्णु से कहा था कि मेरा कोई स्मरण नहीं करता है। मैं लोगों के पास जाना चाहती हूं। तब भगवान श्री हरि ने दरिद्रा को रविवार के दिन पीपल के पेड़ में वास करने के लिए कहा। यदि आप रविवार के दिन पीपल के पेड़ में जल देते हैं, तो घर में दरिद्रता का वास होता है। इसलिए रविवार के दिन पीपल की पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए।

    इस समय न जलाएं दीपक

    पीपल के पेड़ के पास रात्रि को दीपक नहीं जलाना चाहिए। माना जाता है कि रात्रि को दीपक जलाने से इंसान को अशुभ परिणाम मिलते हैं। इसलिए ज्योतिष शस्त्र के अनुसार, इस समय दीपक जलाने से बचना चाहिए।

    अगर आप पीपल के पेड़ पास दीपक जलाना चाहते हैं, तो दीप जलाने का सही दिन गुरुवार या फिर शनिवार ही माना जाता है।

    यह भी पढ़ें: Raviwar Ke Niyam: रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये कार्य, वरना सूर्य देव हो सकते हैं नाराज

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

    Pic Credit- Freepik