क्या आपके घर में भी पितृ पक्ष के दौरान हुआ है बच्चे का जन्म, तो मिलते हैं ये खास संकेत
जल्द ही पितृ पक्ष की समाप्ति होने जा रही है। हिंदू धर्म में इस अवधि पूर्वजों की आत्मा की शांति और आशीर्वाद पाने का एक उत्तम अवसर माना गया है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि किसी बच्चे का जन्म पितृ पक्ष के दौरान होता है तो वह किस प्रकार आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हुई थी और इसकी समाप्ति 21 सितंबर को होने जा रही है। इस अवधि में कई तरह के नियमों का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि पितरों की कृपा साधक पर बनी रहे। यदि पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2025) के दौरान आपके घर में किसी बालक का जन्म हुआ है, तो इसे एक खास संकेत के रूप में देखा जाता है। चलिए जानते हैं इस बारे में।
होती है सौभाग्य में वृद्धि
ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि यदि किसी बालक का जन्म पितृ पक्ष के दौरान हुआ है, तो उस पर पितरों की कृपा बनी रहती है। ऐसा बच्चा घर में सौभाग्य की वृद्धि करता है। ऐसे में इन बच्चों के आगमन से घर में खुशियों का भी आगमन होता है। साथ ही इन बच्चों को अपने ही कुल के पूर्वज के रूप में भी देखा जाता है। इसलिए पितृ पक्ष में घर में बालक का जन्म होना एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है।
कैसा होता है भविष्य
ऐसा माना जाता है कि पितरों के आशीर्वाद से इन बच्चों का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल होता है। यह लोग अपनी मेहनत और बुद्धिमान से खूब नाम कमाते हैं। साथ ही यह भी माना जाता है पितृ पक्ष (pitru Paksha 2025) में जन्म लेने वाले बच्चे बुद्धिमान होते हैं और अपने घर-परिवार से बहुत लगाव रखते हैं।
(Picture Credit: Freepik)
होती है ये खासियत
अगर किसी व्यक्ति का जन्म पितृ पक्ष में हुआ है, तो यह माना जाता है कि बहुत कम उम्र में उसमें जिम्मेदारी का भाव आ जाता है। साथ ही यह बच्चे बहुत ही रचनात्मक भी होते हैं और अपनी कला से खूब नाम कमाते हैं। साथ ही यह लोग बहुत ही खुशमिजाज भी होते हैं और अपने आसपास खुशियां फैलाते हैं।
यह भी पढ़ें - Sarva Pitru Amavasya के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, पितृ दोष के साथ दूर होंगे सभी दुख
यह भी पढ़ें - Pitru Paksha 2025 Daan: पितृ पक्ष के दौरान जरूर करें इन चीजों का दान, बरसेगी पितरों की कृपा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।