Radha Ashtami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें राधा अष्टमी की शुभकामनाएं, बरसेगी किशोरी जी की कृपा
वैदिक पंचांग के अनुसार आज यानी 31 अगस्त को राधा अष्टमी का त्योहार बरसाना समेत देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन श्रीराधा रानी की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस पर्व की भक्त एक-दूसरे को शुभकामनाएं (Radha Ashtami 2025 Wishes) देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं राधा अष्टमी के खूबसूरत शुभकामनाएं संदेश।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भादप्रद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा रानी का अवतरण हुआ है। इसलिए हर साल इस तिथि पर राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस खास अवसर पर भक्त राधा रानी की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।
इससे साधक को शुभ फल की प्राप्त होती है और राधा रानी की कृपा प्राप्त होती है। भक्त राधा अष्टमी की अपने दोस्तों और प्रियजनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं, तो ऐसे में आप भी इस आर्टिकल में दिए गए राधा अष्टमी (Radha Ashtami ki Hardik Shubhkamnaye) के शुभ संदेशों के द्वारा शुभकामनाएं भेजें।
राधा अष्टमी के शुभ संदेश (Radha Ashtami Wishes)
किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई,
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।।
आपको राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियां को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था
आपको राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है श्रीकृष्ण
उसके दिल की विरासत है श्रीकृष्ण
चाहे कितना भी रस रचा के श्रीकृष्ण
दुनिया तो यही कहेगी है राधे कृष्ण, राधे कृष्ण
आपको और आपके परिवार को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे
राधा अष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
हे कान्हा, तुम संग बीते वक्त का,
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हें जीती हूं,
हैप्पी राधा अष्टमी 2025
इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।।
हे कान्हा तुम संग बीते वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूं इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती
राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण।
आपको और आपके परिवार को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें- Radha Ashtami 2025: बेहद खास है बरसाना धाम, जहां जानें पर बरसती है मुरलीधर की कृपा
यह भी पढ़ें- Radha Ashtami पर करें देवी तुलसी की खास पूजा, खुश होंगे राधा-कृष्ण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।