Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarva Pitru Amavasya के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, पितृ दोष के साथ दूर होंगे सभी दुख

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:58 AM (IST)

    सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya 2025) अश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाई जाएगी। इस दिन पितृ पक्ष का समापन होता है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही भोलेनाथ की कृपा भी मिलती है।

    Hero Image
    Sarva Pitru Amavasya 2025: शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Sarva Pitru Amavasya 2025: हर साल अश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सर्व पितृ अमावस्या मनाई जाती है। इस दिन पितृ पक्ष का समापन होता है। यह दिन उन पितरों के लिए होता है, जिनकी मृत्यु की तिथि पता न हो या जिनका श्राद्ध किसी कारणवश नहीं हो पाया हो। सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें चढ़ाने से पितृ दोष दूर होता है और जीवन के सभी कष्टों का अंत होता है।

    शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें (Sarva Pitru Amavasya 2025 Par Shivling Par Chadhye Ye Chijen)

    • गंगाजल और दूध - शिवलिंग पर गंगाजल और कच्चा दूध मिलाकर अभिषेक करें। यह पितरों की आत्मा को शांति देता है और पितृ दोष के प्रभाव को कम करता है।
    • तिल और जौ - शिवलिंग पर काले तिल और जौ अर्पित करें। तिल का संबंध शनि और पितरों से माना जाता है। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
    • बिल्व पत्र - शिवलिंग पर 108 बिल्व पत्र अर्पित करें। बेलपत्र पर चंदन से 'ॐ' लिखकर चढ़ाने से विशेष लाभ मिलता है।
    • दूर्वा घास - शिव जी को दूर्वा घास बहुत प्रिय है। शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाने से शिक्षा में सफलता मिलती है।
    • शमी के पत्ते - शमी के पत्ते शनि देव को भी प्रिय हैं। इन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से पितृ दोष दूर होता है और जीवन में सुख-शांति आती है।
    • पुष्प और दीपक - शिवलिंग पर सफेद फूल और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शिव परिवार की कृपा मिलती है। इसके साथ ही जीवन में शुभता का आगमन होता है।

    यह भी पढ़ें- Pitru Paksha 2025: पितृ दोष से जीवन में आ सकती है समस्याएं, पितृ पक्ष में इन उपायों से पाएं मुक्ति

    यह भी पढ़ें: Sarva Pitru Amavasya 2025: पितरों को खुश करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, नोट करें स्नान-दान मुहूर्त

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।