Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत के दिन इन चीजों से करें महादेव को प्रसन्न, खुलेंगे सफलता के नए मार्ग
प्रदोष व्रत का पर्व भगवान शिव को समर्पित है। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2024) करने का विधान है। इस दिन विधिपूर्वक शिव जी और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का दिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से उपासना और व्रत करने से जातक के विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और मनचाहा वर मिलता है। अगर आप भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होकर इंसान की समस्याओं को दूर करते हैं और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर किन चीजों को अर्पित करना चाहिए।
प्रदोष व्रत 2024 शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2024 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 28 दिसंबर को देर रात 02 बजकर 26 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 29 दिसंबर को देर रात 03 बजकर 32 मिनट पर होगा। ऐसे में 28 दिसंबर को वर्ष का अंतिम प्रदोष व्रत किया जाएगा। इस दिन शनिवार होने की वजह इसे शनि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा।
जीवन होगा खुशहाल
प्रदोष व्रत के दिन शुभ मुहूर्त में शिवलिंग (Shivling par kya chadhana chahiye) की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें और जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए कामना करें। एक बात का खास ध्यान रखें कि शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय पंचाक्षर मंत्र का जप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन खुशहाल होता है।
दरिद्रता से मिलेगा छुटकारा
इसके अलावा प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर केसर अर्पित करना शुभ माना जाता है। इससे इंसान को दरिद्रता से छुटकारा मिलता है और रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं।
यह भी पढ़ें: Pradosh Vrat List 2025: जनवरी में कब-कब है प्रदोष व्रत? एक क्लिक में पढ़ें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
कर्ज की समस्या होगी दूर
अगर जीवन में कर्ज की समस्या से परेशान हो गए है, तो ऐसे में प्रदोष व्रत की पूजा के दौरान शिवलिंग पर जल में गंगाजल और चावल मिलाकर अर्पित करें। मान्यता है कि इस टोटके को करने से कर्ज खत्म होता है और धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही सफलता के मार्ग खुलते हैं।
भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
सनातन धर्म में पूजा और मांगलिक कार्यों हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन शिवलिंग पर हल्दी और सिंदूर अर्पित नहीं किया जाता। ऐसा करने से इंसान पूजा के पूर्ण फल की प्राप्ति से वंचित रहता है।
यह भी पढ़ें: Shani Trayodashi 2024 Date: दिसंबर महीने में कब रखा जाएगा शनि त्रयोदशी का व्रत, नोट करें शुभ मुहूर्त एवं योग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।