लक्ष्मी जी की कृपा के लिए शाम के समय घर लाएं ये चीजें, पैसों की तंगी से मिलेगी राहत
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि लक्ष्मी जी की आराधना करने वाले साधक को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। संध्याकाल में अगर आप कुछ नियमों का पालन करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी का आगमन के आपके घर में हो सकता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। संध्याकाल का समय मां लक्ष्मी के आगमन का समय माना जाता है। ऐसे में इस दौरान कई तरह की नियमों का ध्यान रखा जाता है, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति को मिल सके। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शाम होने से पहले आपको घर में कौन-सी चीजें लानी चाहिए। ताकि आपके ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे।
घर ला सकते हैं ये चीजें
सूरज ढलने के बाद घर में लघु नारियल और मां लक्ष्मी की तस्वीर ला सकते हैं। इसे घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना गया है। विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें खीर का भोग लगाएं और नारियल मां लक्ष्मी को अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। इन चीजों को घर लाने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति का उपाय
मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान खासकर शुक्रवार को देवी को गुलाब के फूल में कपूर रखकर अर्पित करें। साथ ही पूजा में कपूर डालकर दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी की आरती करें। ऐसा करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं, जिससे साधक के जीवन में आ रही धन संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें - Samudrik Shastra: शनि पर्वत पर तिल वालों को करना पड़ता है संघर्ष, जानिए क्या कर सकते हैं उपाय
इन बातों का रखें ध्यान
मां लक्ष्मी केवल उसी घर में निवास करती हैं, जहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसी के साथ जहां महिलाओं और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है, वहां भी लक्ष्मी जी का वास बना रहता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के घर में इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता, तो चाहे वह कितना भी पूजा-पाठ क्यों न कर ले। उसे लक्ष्मी जी की कृपा की प्राप्ति नहीं होती।
यह भी पढ़ें - किसी भी शुभ काम से पहले कहते हैं दही मछली, क्या है इसका कारण
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।