Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा में करें ये काम, नहीं होगी धन की कमी
जिस प्रकार हर दिन किसी-न-किसी देवी-देवता को समर्पित है ठीक उसी तरह शुक्रवार के दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ खास उपाय (Shukrawar Ke Upay) कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मान्यताओं के अनुसार, जिस साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उसे जीवन में धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं लक्ष्मी जी आपके ऊपर कृपा बनाए रखें, तो इसके लिए शुक्रवार के दिन ये खास काम कर सकते हैं।
उस तरह करें पूजा
शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें लाल फूल, रोली, अक्षत व कमल का फूल आदि अर्पित करें। इसके साथ ही मां लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई या मखाने की खीर का भोग लगाएं।
इसके साथ ही पूा में 'ओम श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः' मंत्र का कम-से-कम 108 बार जप करें। साथ आपको श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से भी अद्भुत लाभ देखने को मिल सकते हैं।
प्रसन्न होंगी धन की देवी
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें एक गुलाब के फूल में कपूर रखकर अर्पित करें। साथ ही पूजा में कपूर डालकर दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी की आरती करें। ऐसा करने से धन की देवी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है, जिससे साधक को जीवन में धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
यह भी पढ़ें- Santoshi Maa Puja: शुक्रवार के दिन कैसे करें मां संतोषी की पूजा, यहां जानें विधि और मंत्र
जरूर करें ये काम
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, संध्या का समय मां लक्ष्मी के आगमन का समय होता है। ऐसे में आप इस समय में अपने मुख्य द्वार पर घी का दीपक जला सकते हैं। ऐसा करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं और साधक पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखती हैं।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
इन बातों का रखें ध्यान
अपने घर खासकर मुख्य द्वार पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें, क्योंकि मां लक्ष्मी केवल उसी स्थान पर निवास करती हैं, जहां स्वच्छता हो। इसी के साथ जिस घर में महिलाओं और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान नहीं किया जाता, उस घर में भी कभी लक्ष्मी जी वास नहीं करती। इसलिए इन बातो का जरूर ध्यान रखें, ताकि लक्ष्मी जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहे।
यह भी पढ़ें- Laxmi Chalisa: शुक्रवार के दिन पूजा के समय कर लें इस चालीसा का पाठ, पूरे हो जाएंगे सभी रुके काम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।