Tulsi Ke Niyam: सूखी हुई तुलसी से जरूर करें ये काम, नहीं लगेगा दोष, आएगी खुशहाली
तुलसी भगवान विष्णु जी को अति प्रिय मानी गई है इसलिए जिस घर में नियमित रूप से तुलसी की पूजा-अर्चना की जाती है वहां सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। लेकिन अगर वहीं आपकी तुलसी सूख गई है तो इसे एक अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसे में तुलसी के सूख जाने पर आपको ये काम करना चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है और नियमित रूप से इसकी पूजा-अर्चना भी की जाती है। मान जाता है कि इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा साधक पर बनी रहती है। हरा-भरा तुलसी का पौधा सुख और समृद्धि का प्रतीक है, लेकिन वहीं तुलसी के सूख जाने पर कुछ अशुभ संकेत भी मिलने लगते हैं।
तुलसी के सूखने पर मिलते हैं ये संकेत
सर्दियों में तुलसी का सूखना आम बात है, लेकिन अगर तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाता है, तो इसे एक अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। इसका अर्थ है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ रहा है, जिस कारण लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है। इसके सात ही अचानक तुलसी के सूखने पर धन हानि भी झेलनी पड़ सकती है।
सूखी तुलसी का क्या करें
अगर आपका तुलसी का पौधा पूरी तरह सूख चुका है, तो इसे तुरंत गमले से हटा देना चाहिए, वरना इससे नकारात्मकता ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है। इसके बाद आप गमले में नया तुलसी का पौधा लगा सकते हैं। तुलसी के पौधे को जड़ सहित निकालें। तुलसी के सूखे हुए पौधे को किसी पवित्र नदी, तालाब में विसर्जित कर देना चाहिए। इसी के साथ तुलसी माता से अपनी भूल-चूक के लिए क्षमा भी मांगे।
यह भी पढ़ें - Tulsi Mantra: शुक्रवार की सुबह मां तुलसी के इन मंत्रों का करें जप, रोग-दोष से मिलेगी मुक्ति
(Picture Credit: Freepik)
कर सकते हैं ये उपाय
सूखे हुआ तुलसी के पौधे की जड़ अगल कर लें और इसे धोकर अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद इस जड़ को किसी लाल या पीले कपड़े में बांध दें और इसे घर के मुख्य द्वार पर टांग दें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
इसके साथ ही सूखी हुई तुलसी से 7 छोटी-छोटी लकड़ी अलग कर लें और इन्हें एक सूत या कलावें में बांध लें। अब इन लकड़ियों को घी में डुबोकर भगवान विष्णु के समक्ष दीपक में रखकर जला सकते हैं। ऐसा करने से आपको प्रभु श्रीहरि की कृपा की प्राप्ति हो सकती है। इस उपाय को एकादशी पर करना ज्यादा लाभकारी होता है।
यह भी पढ़ें - Tulsi Puja: तुलसी में अर्पित करें ये चीजें, कभी नहीं सताएगी पैसों की कमी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।