Tarot Card Reading: आज ये मूलांक मानें एंजल्स की सलाह, बेहतर होगा आपका दिन
एंजल कॉलिंग असल में टैरो कार्ड रीडिंग का ही एक हिस्सा है जिसकी मदद से आप कई बातों का पता लगा सकते हैं। इससे आप वर्तमान से लेकर भविष्य तक के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही इसमें एंजल्स आपको ये सलाह भी देते हैं कि आपको किन कार्यों को करने से लाभ मिल सकता है और किन कामों से दूरी बनानी चाहिए।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। एंजल कॉलिंग में आज यानी मंगलवार, 28 जनवरी का दिन मूलांक 01 के लिए खास माना जा रहा है। ऐसे में अगर आप आज के लिए एंजल्स द्वारा दी गई इन सलाह को मानते हैं, तो इससे आप काफी लाभ देख सकते हैं। तो चलिए ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ (Tarot Card Reading) पल्लवी एके शर्मा जी से जानते हैं आज के लिए एंजल की सलाह।
एंजल्स आपको सलाह देते हैं कि -
आज के दिन अगर आप इन बातों पर अमल करते हैं, तो इससे आपको अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
- अपनी इच्छाओं को दबाकर न रखें, बल्कि उन्हें दूसरों के सामने जाहिर भी करें।
- अपने माता-पिता का सम्मान करें और उनसे जुड़े रहें।
- याद रखें कि आप ही अपने जीवन के निर्णायक हैं, भले ही परिस्थिति कैसी भी हो।
- चाहे स्थिति जैसी भी हो अपना उद्देश्य न भूलें।
- अपने लक्ष्यों के अनुरूप काम करें और आत्मविश्वास बनाए रखें।
- अपने कार्य को और बेहतर तरीके से करने के लिए ध्यान करें।
- आपने कठिन परिस्थितियों का भी डटकर सामना किया है, जो सराहनीय है।
यह भी पढ़ें: मेष से लेकर मीन तक वार्षिक राशिफल 2025
यह भी पढ़ें -
क्या नहीं करना चाहिए
कुछ ऐसे काम भी हैं, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए, वरना आपको इसके नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में -
- अहंकारी होने से बचें।
- किसी चीज के बारे में बहुत अधिक सोचना आपके लिए अच्छा नहीं है।
रोजाना करें इन मंत्रों का जप -
रोजाना अपने लिए कुछ समय निकालें और बिना रुके इन मंत्रों का जप करें। इस दौरान अपने मन में इस विचार को दोहराते रहें कि मैं इस जीवन के लिए ईश्वर का आभारी हूं और मुझे खुद पर विश्वास है -
- ओम नमः शिवाय
- ओम गं गणपतये नमः
- ओम हम हनुमते नमः
- श्रीं
- अच्छे परिणामों के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
यह भी पढ़ें -
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।