Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vishwakarma Puja 2024: भगवान विश्वकर्मा की पूजा के समय करें इस स्तोत्र का पाठ, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Tue, 17 Sep 2024 01:11 PM (IST)

    सनातन शास्त्रों में निहित है कि सूर्य देव के कन्या राशि में प्रवेश करने की तिथि पर कन्या संक्रांति (Vishwakarma Puja 2024) मनाई जाती है। कन्या संक्रांति के दिन शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का अवतरण हुआ है। इस शुभ अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से साधक को करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है।

    Hero Image
    Vishwakarma Puja 2024: विश्वकर्मा पूजा का धार्मिक महत्व

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vishwakarma Puja 2024: देशभर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। आज के दिन अनंत चतुर्दशी और भाद्रपद पूर्णिमा भी है। इस शुभ अवसर पर शिल्पकार विश्वकर्मा जी की भक्ति भाव से पूजा की रही है। सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा की जा रही है। धार्मिक मत है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही करियर और कारोबार को नया आयाम मिलता है। इससे धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। अगर आप भी आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा के समय मंगलकारी श्रीविश्वकर्मा अष्टकम और विश्वकर्मा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अनंत चतुर्दशी व्रत में इन चीजों का कर सकते हैं सेवन, प्राप्त होगी भगवान विष्णु की कृपा

    विश्वकर्मा स्तोत्र

    आदिरूप नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं पितामह ।

    विराटाख्य नमस्तुभ्यं विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

    आकृतिकल्पनानाथस्त्रिनेत्री ज्ञाननायकः ।

    सर्वसिद्धिप्रदाता त्वं विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

    पुस्तकं ज्ञानसूत्रं च कम्बी सूत्रं कमण्डलुम् ।

    धृत्वा संमोहनं देव विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

    विश्वात्मा भूतरूपेण नानाकष्टसंहारक ।

    तारकानादिसंहाराद्विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

    ब्रह्माण्डाखिलदेवानां स्थानं स्वर्भूतलं तलम् ।

    लीलया रचितं येन विश्वरूपाय ते नमः ॥

    विश्वव्यापिन्नमस्तुभ्यं त्र्यम्बकं हंसवाहनम् ।

    सर्वक्षेत्रनिवासाख्यं विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

    निराभासाय नित्याय सत्यज्ञानान्तरात्मने ।

    विशुद्धाय विदूराय विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

    नमो वेदान्तवेद्याय वेदमूलनिवासिने ।

    नमो विविक्तचेष्टाय विश्वकर्मन्नमोनमः ॥

    यो नरः पठते नित्यं विश्वकर्माष्टकमिदम् ।

    धनं धर्मं च पुत्रश्च लभेदान्ते परां गतिम् ॥

    श्रीविश्वकर्मा अष्टकम

    निरञ्जनो निराकारः निर्विकल्पो मनोहरः ।

    निरामयो निजानन्दः निर्विघ्नाय नमो नमः ॥

    अनादिरप्रमेयश्च अरूपश्च जयाजयः ।

    लोकरूपो जगन्नाथः विश्वकर्मन्नमो नमः ॥

    नमो विश्वविहाराय नमो विश्वविहारिणे ।

    नमो विश्वविधाताय नमस्ते विश्वकर्मणे ॥

    नमस्ते विश्वरूपाय विश्वभूताय ते नमः ।

    नमो विश्वात्मभूथात्मन् विश्वकर्मन्नमोऽस्तु ते ॥

    विश्वायुर्विश्वकर्मा च विश्वमूर्तिः परात्परः ।

    विश्वनाथः पिता चैव विश्वकर्मन्नमोऽस्तु ते ॥

    विश्वमङ्गलमाङ्गल्यः विश्वविद्याविनोदितः ।

    विश्वसञ्चारशाली च विश्वकर्मन्नमोऽस्तु ते ॥

    विश्वैकविधवृक्षश्च विश्वशाखा महाविधः ।

    शाखोपशाखाश्च तथा तद्वृक्षो विश्वकर्मणः ॥

    तद्वृक्षः फलसम्पूर्णः अक्षोभ्यश्च परात्परः ।

    अनुपमानो ब्रह्माण्डः बीजमोङ्कारमेव च ॥

    यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2024: इन खूबसूरत सदेंशों के जरिए विश्वकर्मा पूजा की भेजें अपनों को शुभकामनाएं

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।