Vastu Tips: फेंगशुई अनुसार लगा दीजिए बच्चों का कमरा… पढ़ाई में लगेगा मन, बढ़ेगी पॉजिटिविटी
Vastu Tips वास्तु और फेंगशुई के अनुसार बच्चों के कमरे से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मकता लाने के लिए कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। कमरे से टीवी कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हटा दें बेकार सामान निकाल दें और प्रेरणादायक तस्वीरें लगाएं। बिस्तर को दरवाजे के सामने न रखें और सोते समय पैर दक्षिण दिशा में न हों।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि बच्चों का मन अचानक पढ़ाई में लगना बंद हो जाता है। माता-पिता के समझाने और डांटने का असर भी बच्चों पर नहीं होता है। इसक नतीजा उनके रिजल्ट्स पर पड़ने लगता है और नंबर कम आने लगते हैं।
माता-पिता समझ ही नहीं पाते हैं कि बच्चे के साथ अचानक से ऐसा क्यों होने लगा है। यदि आपके साथ भी ऐसी ही हो रहा है, तो एक बार अपने बच्चे का कमरा चेक कीजिए। हो सकता है कि वहां निगेटिव एनर्जी ज्यादा हो गई हो, जिसकी वजह से उसका पढ़ाई में मन ही नहीं लग रहा हो।
ऐसे में वास्तु शास्त्र या फेंगशुई के कुछ उपाय करने से हो सकता है कि आपके बच्चे का मन एक बार फिर से पढ़ने में लगने लगे। तो आइए जानते हैं कि आपको इसके लिए क्या करना चाहिए…

वास्तु के अनुसार करें ये बदलाव
बच्चों के कमरे में टीवी, कंप्यूटर और वीडियो गेम जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यदि रखे हों, तो उसे हटा दें। कमरे में जो भी बेकार या खराब सामान रखा है, उसे घर के बाहर निकाल दें। कमरे को खुला-खुला और हवादार रखें। अच्छे विचारों और पॉजिटिविटी बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक फोटोज या कोट्स के फ्रेम लगाएं।
बेड कहां लगाएं, यह सबसे अहम
कभी-कभी अच्छी नींद नहीं आने की वजह से भी बच्चे को पढ़ाई में फोकस करने में परेशानी होती है। ऐसे में उसके बिस्तर को इस तरह लगाएं कि वह दरवाजे के ठीक सामने नहीं रहे। बेड के सामने यदि शीशा लगा हो, तो उसे हटा दें। उसका बिस्तर ऐसे लगाएं कि सोते समय उसके पैर दक्षिण दिशा में न रहें।
यह भी पढ़ें- दुल्हन की विदाई के समय को लेकर क्या कहता है ज्योतिष, पंडित गिरीश व्यास से जानिए कब न करें विदा
फेंगशुई की ये चीजें रखें
एजुकेशन टावर- स्टडी रूम में नॉर्थ डायरेक्शन में एजुकेशन टावर रखें। इससे बच्चे को पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी।
क्रिस्टल बॉल- स्टडी रूम में क्रिस्टल बॉल रखें। यह निगेटिव एनर्जी को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है।
लाफिंग बुद्धा- बच्चों की मेमोरी को बढ़ाने के लिए उसके कमरे में लाफिंग बुद्धा रखें।
बांस का पौधा- बच्चे के कमरे की पूर्व दिशा में बैंबू ट्री लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है।
यह भी पढ़ें- Jyestha Purnima 2025: मन घबराता है, तनाव रहता है… ज्येष्ठ पूर्णिमा पर चंद्रमा के लिए करें ये उपाय
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।