Harsingar ke upay: जरूर करें हरसिंगार के फूल के ये उपाय, हर समस्या से मिलेगी निजात
Harsingar ke upay पारिजात का पौधे को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना गया है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार यह पौधा समुद्र मंथन के दौरान उत्पन्न हुआ था। इस पौधे के फूल के कुछ उपाय करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Harsingar ke upay: मान्यताओं के अनुसार जिस घर में हरसिंगार का पौधा पाया जाता है वहां माता लक्ष्मी का भी वास होता है। इसके अलावा पारिजात के फूलों को खासतौर पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के पूजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जहां अन्य फूलों को जमीन पर गिरने के बाद प्रयोग नहीं किया जाता, वहीं हरसिंगार को लेकर ये मान्यता है कि केवल उन्हीं फूलों को इस्तेमाल किया जाता है, जो अपने आप पेड़ से टूटकर नीचे गिर जाते हैं।
शादी के लिए करें ये उपाय
अगर शादी-विवाह में अड़चन आ रही है तो मंगलवार के दिन नारंगी कपड़े में पारिजात के साथ फूलों को हल्दी की गांठ के साथ बांधकर घर के मंदिर में माता गौरी की तस्वीर के पास रख दें। इससे जल्दी ही विवाह के योग बनते हैं। वहीं, मंगलवार के दिन हरसिंगार के फूलों का गुच्छा लाल रंग के कपड़े में लपेटकर, मंदिर में माता लक्ष्मी के पास रखने से नौकरी में तरक्की के योग बनते हैं।
कर्ज से मुक्ति के उपाय
यदि कर्ज से परेशान हैं तो इससे मुक्ति पाने के लिए हरसिंगार के पौधे की जड़ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर इसे घर में पैसे वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने से व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
वास्तु दोष के उपाय
यदि आप किसी मंदिर के आसपास पारिजात का पौधा लगाते हैं तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता और बीमारियां भी दूर रहती हैं। वहीं, घर में उत्तर या पूर्व दिशा में हरसिंगार का पौधा लगाने से वास्तु दोष को दूर रहता है। इस पौधे को देखने मात्र से जीवन में सुकून मिलता है।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।