Name Astrology: A नाम के लोगों में होती हैं ये खूबियां, जानिए इनके स्वभाव से लेकर लव लाइफ के बारे में
ज्योतिष शास्त्र में राशि मूलांक आदि के नाम पर व्यक्ति का नामकरण किया जाता है। इस प्रकार से रखे गए नाम व्यक्ति के स्वभाव और भविष्यफल के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। कहा जाता है कि हर अक्षर की अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं।

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क। Name Astrology: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके व्यक्तित्व को प्रभावित करता है। नाम के पहले अक्षर से व्यक्ति के स्वभाव और गुणों का सही अंदाजा लगाया जा सकता है। आज हम A लेटर से शुरू होने वाले नाम के जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कैसा होता है इनका जीवन
नाम ज्योतिष के अनुसार, A नामाक्षर वाले लोगों के जीवन का एक उद्देश्य होता है। यह लोग बहुत ही महत्वाकांक्षी भी होते हैं। इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग आत्मविश्वासी और प्रभावशाली व्यक्तित्व के मालिक होते हैं।
कैसा होता है व्यवहार
ये जातक व्यवहारिक सोच वाले होते हैं। यह कल्पना पर विश्वास रखने की जगह, मेहनत और लगन पर विश्वास रखते हैं। इन लोगों की एक खास बात यह होती है कि यह बातों को घुमा-फिराकर कहने के बजाय उन्हें सीधे तरीके से कहते हैं। जिसके कारण यह कई बार लोगों की भावनाओं को आहत भी कर देते हैं।
जानिए कैसा होता है स्वभाव
A नामाक्षर वाले लोगों के स्वभाव की बात करें, तो यह थोड़े संकोची होते हैं। यह जल्दी किसी से घुलते-मिलते नहीं हैं। और न ही ये लोग खुद को बार-बार परिस्थिति के अनुसार ढाल पाते हैं। करियर की बात करें तो 'A' नाम वाले लोग व्यापारी, उद्यमी, टीचर, शोधकर्ता या फिर इस तरह का कोई भी लीडरशिप रोल उनके लिए बेहतर होता हैं।
कैसी होती है लव लाइफ
इन नामाक्षर के जातक जीवन में अपने को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। यह अपने पार्टनर के प्रति दिल से समर्पित होते हैं। और यह बहुत ही वफादार होते हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।