Amazon Prime यूजर्स को झटका! Ad-फ्री एक्सपीरियंस के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
Amazon Prime पर अगर आप भी बहुत ज्यादा सीरीज मूवी और TV शो देखना पसंद करते हैं तो जल्द ही आपको इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट के बीच-बीच में एड्स देखने को मिलेंगी। हालांकि पिछले साल से ही कहा जा रहा था कि कंपनी ऐसा कुछ लाने की तैयारी में है। वहीं अगर आप Ad फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी Amazon प्राइम पर सीरीज, मूवी और TV शो देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आपको 17 जून, 2025 से कंटेंट के साथ विज्ञापन भी दिखाई देंगे। हालांकि पिछले साल से ही कहा जा रहा था कि कंपनी ऐसा कुछ लाने की तैयारी में है। हालांकि अगर आप Ad फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दो नए ऐड-ऑन प्लान्स किए पेश
दरअसल, Amazon ने Ad फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए दो नए ऐड-ऑन प्लान्स शुरू किए हैं। जिसमें पहले प्लान की कीमत 129 रुपये और दूसरे प्लान का प्राइस 699 रुपये प्रति वर्ष है जिसमें आपको मौजूदा Amazon Prime एनुअल मेम्बरशिप के ऊपर लेना होगा, जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स 17 जून से इस नए प्लान्स की मेंबरशिप ले सकते हैं, हालांकि यह प्लान्स अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव नहीं है।
ईमेल के जरिए यूजर्स को दी जानकारी
कंपनी ने ईमेल के जरिए यूजर्स को इस बात की जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि इस बदलाव से हम आकर्षक कंटेंट में इन्वेस्ट करना जारी रख पाएंगे और लंबे समय में उस इन्वेस्टमेंट को बढ़ाते रहेंगे। हालांकि कंपनी का कहना है कि उनका टारगेट टीवी चैनल्स और अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस की तुलना में कम विज्ञापन दिखाना है।
अन्य कंपनियों के प्लान्स
कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म को Disney+ Hotstar जैसे कॉम्पिटिटर्स के साथ और भी बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। Disney+ Hotstar के पास एक प्रीमियम Ads-फ्री प्लान है जिसकी कीमत 299 रुपये महीना, 499 रुपये/3 महीने या 1,499 रुपये/साल है, जबकि Ad-Supported JioCinema प्लान की कीमत 149 रुपये/3 महीने या 499 रुपये/साल से शुरू होती है। हालांकि, Hotstar का प्रीमियम टियर भी स्पोर्ट्स जैसे लाइव कंटेंट के दौरान विज्ञापन दिखाता है।
नेटफ्लिक्स दे रहा Ad फ्री एक्सपीरियंस
दूसरी ओर, नेटफ्लिक्स ने अपने सभी प्लान को पूरी तरह से Ad फ्री रखा है, जिसकी कीमत मोबाइल-ओनली एक्सेस के लिए 149 रुपये महीना से लेकर 4K स्ट्रीमिंग और 4 स्क्रीन तक के लिए सपोर्ट वाले प्रीमियम प्लान के लिए 649 रुपये महीना तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।