Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram ने फोटोज के लिए एड किया 3:4 आस्पेक्ट रेशियो का सपोर्ट, ऐसे करता है काम

    Instagram ने यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए 34 आस्पेक्ट रेशियो फोटोज का सपोर्ट जोड़ा है। अब यूजर्स बिना क्रॉप किए फोटोज अपलोड कर सकेंगे। ये बदलाव ज्यादातर स्मार्टफोन कैमरों के डिफॉल्ट 34 रेशियो से मेल खाता है। अब तक Instagram प्राइमरली स्क्वायर (11) और थोड़े वर्टिकल या लंबे (54 या 45) आस्पेक्ट रेशियो इमेजेस को सपोर्ट करता था।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 31 May 2025 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    instagram, instagram photos, instagram aspect ratio, instagram upload, Instagram Update, Instagram new feature

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Instagram ने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक खास अपडेट में इमेज और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 3:4 आस्पेक्ट रेशियो फोटोज का सपोर्ट जोड़ा है। इससे यूजर्स अब फोटोज को बिना क्रॉप किए Instagram पर अपलोड कर सकेंगे। ये बदलाव ज्यादातर स्मार्टफोन कैमरों के डिफॉल्ट सेटिंग से मेल खाता है, जो 3:4 आस्पेक्ट रेशियो में फोटोज लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3:4 आस्पेक्ट रेशियो कैसे काम करता है?

    Instagram के CEO Adam Mosseri ने Threads के जरिए एक नया ऐलान किया कि 3:4 फॉर्मेट में ली गई फोटोज अब प्लेटफॉर्म पर वैसी ही दिखेंगी, जैसी ली गई हैं। ये नया इमेज रेशियो अपडेट सिंगल-इमेज पोस्ट्स और कैरोसेल्स दोनों पर लागू होगा, जिससे Instagram यूजर्स और क्रिएटर्स को अपने कंटेंट दिखाने में ज्यादा आजादी मिलेगी। Mosseri ने आगे कहा, 'जो लोग 3:4 में फोटोज पोस्ट करते हैं, वे अब वैसी ही दिखेंगी, जैसी आपने खींची हैं।'

    अब तक, Instagram मुख्य रूप से स्क्वायर (1:1) और थोड़े वर्टिकल या लंबे (5:4 या 4:5) आस्पेक्ट रेशियो इमेजेस को सपोर्ट करता था, जबकि स्मार्टफोन से ली गई डिफॉल्ट 3:4 इमेजेस को क्रॉप करना पड़ता था। लेकिन इस बदलाव के साथ, Instagram यूजर्स अब ओरिजिनल क्वालिटी इमेजेस अपलोड कर सकेंगे, न कि उन्हें स्ट्रेच करके फिट करना पड़ेगा, जिससे ओरिजिनल इमेज का सटीक और डायरेक्ट ट्रांसलेशन मिलेगा।

    इस आस्पेक्ट रेशियो अपडेट के अलावा, Instagram ने एक नया Blend फीचर भी पेश किया है, जो मैसेजेस में रिकमेंडेड रील्स दिखाता है। ये अभी इनवाइट-ओनली फीड है, जो यूजर्स को उनकी Instagram एक्टिविटी के आधार पर पर्सनलाइज्ड फीड दिखाता है। ये फीचर iOS और Android स्मार्टफोन्स के लिए Instagram पर उपलब्ध है।

    पिछले महीने, Instagram ने एक नया Edits ऐप लॉन्च किया था जो स्मार्टफोन पर वीडियो एडिटिंग के लिए सपोर्ट देता है। इस ऐप को प्रतिद्वंद्वी ByteDance के एक दूसरे वीडियो एडिटिंग ऐप CapCut से प्रतिस्पर्धा करने के लिए पेश किया गया था। ये यूजर्स को वॉटरमार्क के बिना दूसरे ऐप्स पर कंटेंट एडिट करने और अपलोड करने की सुविधा भी देता है।

    यह भी पढ़ें: 1 जून से इन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp चलना हो जाएगा बंद, एंड्रॉयड-iPhone सब हैं लिस्ट में