WhatsApp में जल्द आ सकता है ये नया फीचर, बचेगा स्टोरेज और डेटा की खपत भी होगी कम
WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को ऑटो-डाउनलोड होने वाले मीडिया की क्वालिटी कंट्रोल करने की सुविधा देगा। ये फीचर स्टैंडर्ड या HD क्वालिटी में इमेज और वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन देगा। ये फीचर डिवाइस स्टोरेज और डेटा खपत को कम करने में मदद करेगा। फिलहाल ये डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही बीटा टेस्टर्स को उपलब्ध कराया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को ऑटो-डाउनलोड होने वाले मीडिया की क्वालिटी को कंट्रोल करने की सुविधा देगा। एक फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर की गई डिटेल के मुताबिक, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नया ऑप्शन डेवलप कर रहा है, जो ये तय करेगा कि इमेज और वीडियो स्टैंडर्ड क्वालिटी में डाउनलोड हों या HD क्वालिटी में। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पहले से ही यूजर्स को फोटो या वीडियो अपलोड करते समय क्वालिटी सेलेक्ट की सुविधा देता है। साथ ही यूजर्स एक डेडिकेटेड सेटिंग को इनेबल कर हमेशा HD क्वालिटी इमेज भेजने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
WhatsApp का ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी सेटिंग फीचर कैसे काम करता है?
फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने WhatsApp बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.25.12.24 के अपडेट में एक नए ‘ऑटो डाउनलोड क्वालिटी’ फीचर को स्पॉट किया है। जो हाल ही में बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट हुआ। ये फीचर अभी डेवलपमेंट में है, यानी टेस्टर्स इसे ट्राई नहीं कर सकते। हालांकि, फीचर का एक स्क्रीनशॉट हमें इसके काम करने का अंदाजा देता है।
जब ये फीचर आखिरकार बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट होता है, तो यूजर इसे वॉट्सऐप सेटिंग मेन्यू में जाकर स्टोरेज एंड डेटा > ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी पर टैप करके इसे ढूंढ सकेंगे। एक पॉप अप मेन्यू के जरिए यूजर्स को स्टैंडर्ड क्वालिटी या एचडी क्वालिटी चुनने की सुविधा देगा।
फीचर का एक छोटा डिस्क्रिप्शन बताता है कि ये फीचर WhatsApp को बताता है कि रिसीव की गई इमेज स्टैंडर्ड या HD क्वालिटी में डाउनलोड हो। ये यूजर्स को WhatsApp पर रिसीव होने वाले मीडिया से डिवाइस स्टोरेज की खपत कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही ये फीचर मोबाइल डेटा की ज्यादा खपत को रोकने में भी मदद कर सकता है।
WABetaInfo ने ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी फीचर और इसके काम करने के बारे में और जानकारी दी है। चूंकि WhatsApp end-to-end एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है, ऐप एक ही मीडिया के दो वर्जन (HD और स्टैंडर्ड क्वालिटी) जनरेट करता है और दोनों वर्जन को सर्वर पर अपलोड करता है।
रिसीवर की ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी सेटिंग के आधार पर, सर्वर उसी तरह की फाइल को डाउनलोड के लिए भेजता है। यूजर्स को इमेज को HD क्वालिटी में देखने का ऑप्शन भी मिल सकता है, बशर्ते इमेज अभी भी सर्वर पर उपलब्ध हो।
ये फीचर अभी डेवलपमेंट में है, और इस बात का कोई संकेत नहीं है कि इसे बीटा टेस्टर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा। ये WhatsApp फॉर iOS पर भी आने की उम्मीद है, क्योंकि सर्विस आमतौर पर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फीचर पैरिटी ऑफर करता है। इसे स्टेबल चैनल पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने से पहले बीटा चैनल पर आने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।