Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp में आ रहा एक और शानदार अपडेट! AI देगा चैट को नया लुक, जानिए कैसे

    WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों के लिए जल्द ही एक और कमाल का फीचर आ रहा है जहां से आप चैट के लिए अपनी पसंद का वॉलपेपर बना सकेंगे। जी हां जल्द ही आपको चैट्स वाले सेक्शन में एक नया ऑप्शन देखने को मिल सकता है जो Create with AI के नाम से थीम और वॉलपेपर के नीचे देखने को मिलने वाला है। चलिए जानें कैसे काम करेगा ये फीचर

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 12 May 2025 09:16 AM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp में आ रहा एक और शानदार अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक अपडेट ला रही है। हाल ही में कंपनी ने ऐप पर चैट सेक्शन के अंदर कई सारे बदलाव किए। दरअसल, कंपनी ने चैट को एक नया लुक देने के लिए थीम्स ऑप्शन को पेश किया था जिसमें अभी आपको 22 अलग-अलग थीम्स मिल जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन थीम्स का इस्तेमाल करके आप अपनी चैट को एक नया लुक दे सकते हैं लेकिन इसी बीच अब एक WABetaInfo की नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें एक और बदलाव करने जा रही है। जी हां थीम के बाद अब कंपनी यहां एक AI ऑप्शन ऐड करने जा रही है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    वॉलपेपर कस्टमाइजेशन में मिलेगा AI

    WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इन दिनों AI-Powered Chat Wallpapers लाने की तैयारी कर रही है। जी हां जल्द ही आपको चैट्स वाले सेक्शन में एक नया ऑप्शन देखने को मिल सकता है जो 'Create with AI' के नाम से थीम और वॉलपेपर के नीचे देखने को मिलने वाला है। यह नया AI वाला ऑप्शन आपकी चैट को नया लुक देने में मदद करने वाला है। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद का वॉलपेपर बना सकते हैं।

    कैसे काम करेगा ये फीचर

    दरअसल, यह फीचर्स मेटा AI का इस्तेमाल करके काम करेगा। जैसे आप मेटा AI पर टेक्स्ट से किसी तस्वीर को तैयार करते हैं, ठीक वैसे ही ये नया फीचर भी काम करने वाला है। यानी जैसे ही आप इस 'Create with AI' वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यहां आप जैसा चाहें वैसा वॉलपेपर मेटा AI से बनवा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप यहां लिखते हैं 'Sunrise on Beach' तो मेटा AI आपको एक वैसा ही वॉलपेपर तैयार करके देगा।

    समरी मैसेज वाला नया फीचर

    AI वाले Chat Wallpapers के साथ कंपनी इन दिनों एक और फीचर पर भी काम कर रही है, जिसकी मदद से अब आप ढेरों मैसेज आसान से रीड कर पाएंगे। दरअसल कंपनी ऐप के अंदर एक नया समरी मैसेज वाला फीचर भी ला रही है। इस फीचर की मदद से आपको कई ग्रुप्स और चैनल्स के अपडेट नहीं पढ़ने पड़ेंगे।

    आपको समरी मैसेज में आसानी से सारी जरूरी जानकारी शॉर्ट में मिल जाएगी। यह फीचर उन लोगों के लिए सबसे यूजफुल होने वाला है जो कई सारे ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं या रोजाना उन्हें ढेरों मैसेज आते हैं।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp पर जरूर ऑन कर लें ये 5 प्राइवेसी फीचर्स, चैट्स रहेंगी डबल सेफ!