Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo X200 Ultra, वीवो ने X200s से भी उठाया पर्दा

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:13 PM (IST)

    वीवो ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट 200MP टेलीफोटो लेंस और 6000mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उतारा है। इसके साथ ही कंपनी Vivo X200s स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

    Hero Image
    Vivo X200 Ultra और Vivo X200s स्मार्टफोन हुए लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo X200 Ultra और Vivo X200s स्मार्टफोन लॉन्च हो गए हैं। वीवो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च X100 Ultra को रिप्लेस करेगा। कंपनी ने लेटेस्ट फोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट, VS1+V3+ चिप, 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo X200s स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 9400+ SoC और Zeiss पावर्ड लेंस के साथ मार्केट में उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X200 Ultra की खूबियां

    डिस्प्ले - Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन में 6.82-इंच का QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जो HDR10+, Dolby Vision, 3168×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन, P3 वाइड Colour Gamut, 93.3 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, HDR10+, और Dolby Vision सपोर्ट करेगा।

    प्रोसेसर और मैमोरी - Ultra स्मार्टफोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno GPU दिया गया है। वीवो के इस फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह फोनAndroid 15 पर आधारित OriginOS कस्टम स्किन पर रन करता है।

    कैमरा - Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 200MP का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी की बात करें तो वीवो के इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Vivo ने VS1 AI और V3+ चिप दिया गया है।

    बैटरी - Vivo के फ्लैगशिप फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह बायपास चार्जिंग सपोर्ट भी करता है।

    कनेक्विटी और अन्य फीचर्स - इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इस फोन में इन-डिस्प्ले 3डी ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी68/आईपी69 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है।

    Vivo X200s की खूबियां

    डिस्प्ले - Vivo X200s स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ BOE डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2800 x 1280 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9, ब्राइटनेस 5,000 निट्स है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.3 परसेंट है।

    प्रोसेसर और मैमोरी - Vivo X200s फोन में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए इस फोन में Immortalis-G925 GPU दिया गया है। वीवो का यह फोन 16GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन Android 15 पर आधारित OriginOS पर करता है।

    कैमरा - वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमर सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी की बात करें तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    बैटरी और अन्य फीचर्स - वीवो एक्स200एस स्मार्टफोन में 6200mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले 3D ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    Vivo X200 Ultra और X200s की कीमत

    Vivo X200s को चीन में CNY 4,199 (करीब 49,200 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वीवो का यह फोन Jane Black, Mint Blue, Lavender, और White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं, और पहली सेल चीन में 25 अप्रैल को होनी है।

    Vivo X200 Ultra को चीन CNY 6,499 (करीब 76,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह फोन Red, Silver, और Black कलर ऑप्शन में रिलीज किया गया है। इसकी पहली सेल 29 अप्रैल को शुरू होगी।

    यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro में मिलेगा Essential Key, लॉन्चिंग से पहले जानें क्या होंगी खूबियां