Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazfit ने पेश किया स्क्रीनलेस स्मार्ट बैंड, WHOOP 5.0 को दे सकता है टक्कर

    Amazfit एक नया स्मार्ट वियरेबल लेकर आया है। ये स्मार्टवॉच नहीं बल्कि एक हेल्थ बैंड है। अमेजफिट Helio Strap एक स्क्रीनलेस स्मार्ट बैंड है जो फिटनेस और बायोमेट्रिक डेटा पर फोकस करता है। इसमें खास HYROX Edition भी है जो दुनिया के टॉप एथलीट्स के साथ मिलकर बनाया गया है। ये WHOOP 5.0 को टक्कर दे सकता है जो हेल्थ ट्रैकिंग और रिकवरी पर जोर देता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    Amazfit बाजार में एक नया स्मार्ट वियरेबल लेकर आया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazfit एक नया स्मार्ट वियरेबल लेकर आया है। ये स्मार्टवॉच नहीं, बल्कि एक हेल्थ बैंड है। Amazfit Helio Strap एक स्क्रीनलेस स्मार्ट बैंड है, जो पूरी तरह फिटनेस और बायोमेट्रिक डेटा पर फोकस करता है। इसमें लिमिटेड HYROX Edition भी है, जो दुनिया के टॉप एथलीट्स के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। ये WHOOP 5.0 को टक्कर दे सकता है, जो हेल्थ ट्रैकिंग और रिकवरी पर ज्यादा फोकस करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazfit Helio Strap के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    पहली नजर में Helio Strap एक मिनिमलिस्ट फिटनेस बैंड लगता है। लेकिन इसे हल्के में न लें। इस बैंड में स्ट्रैप के अंदर छिपा डिस्प्ले है, जो चीजों को डिस्क्रीट रखता है और हार्ट रेट से लेकर स्लीप साइकिल तक सब ट्रैक करता है।

    ये स्ट्रैप दिनभर आपके वाइटल्स को लगातार मॉनिटर करता है। Zepp ऐप के जरिए डिटेल्ड फीडबैक देता है। इसमें Strava, TrainingPeaks और Adidas Running के साथ इंटीग्रेशन है, जो इसे सीरियस एथलीट्स के लिए आइडियल बनाता है।

    इसका सबसे खास फीचर है नया BioCharge सिस्टम। अमेजफिट का कहना है कि ये एक एनर्जी मॉनिटरिंग फीचर है, जो दिनभर आपके एनर्जी लेवल्स को कैलकुलेट करता है। इसके आधार पर ये पर्सनलाइज्ड ट्रेनिंग और रिकवरी प्लान सजेस्ट करता है। ये खासतौर पर एथलीट्स के लिए है, जो बेहतर रिकवरी और स्मार्ट ट्रेनिंग चाहते हैं।

    Helio Strap HYROX Edition खासतौर पर HYROX Elite 15 एथलीट्स के लिए बनाया गया है। इसे दुनिया के सबसे फिट लोगों के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। इस वर्जन में HYROX Race Mode, PFT Mode और ऑटोमैटिक स्ट्रेंथ ट्रेनिंग डिटेक्शन है। ये हाई-इंटेंसिटी फिटनेस ट्रैकिंग के लिए पावरहाउस है।

    बैटरी की बात करें तो अमेजफिट 10 दिन तक की बैटरी लाइफ का वादा करता है। फुल-टाइम हेल्थ ट्रैकिंग के लिए ये इम्प्रेसिव है। प्राइसिंग का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन Helio Strap को अमेजफिट के सोशल चैनल्स पर टीज किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन स्पाइडर वेब: यूक्रेन ने रूस को दहलाने के लिए इस्तेमाल किया 20 साल पुराना सॉफ्टवेयर