Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blaupunkt के नए QLED TV मॉडल्स हुए लॉन्च, मिलेगा 10,000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस; कीमत 10,999 रुपये से शुरू

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:33 PM (IST)

    Blaupunkt ने भारत में QLED Google TV रेंज लॉन्च की है। ये 13 जून 2025 से Flipkart पर उपलब्ध होगी। इस लाइनअप में 32-इंच से 65-इंच तक के मॉडल्स शामिल हैं। 55-इंच और 65-इंच में 70W फोर-स्पीकर सेटअप है। इन मॉडल्स की शुरुआती कीमत 10999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

    Hero Image
    Blaupunkt ने लॉन्च की QLED TV की नई रेंज।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Blaupunkt ने भारत में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज को नई QLED Google TV सीरीज के साथ एक्सपैंड किया है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि इन मॉडल्स की बुकिंग 13 जून से Flipkart पर शुरू होगी। कई स्क्रीन साइज में उपलब्ध ये सीरीज मॉडर्न इंडियन घरों के लिए बेहतर साउंड, शार्प विजुअल्स और इंट्यूटिव फीचर्स देने पर फोकस करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और उपलब्धता

    नई QLED सीरीज की बिक्री Flipkart से की जाएगी। सीरीज में अलग-अलग साइज वेरिएंट्स शामिल हैं। इसके 32-इंच वेरिएंट के लिए कीमत 10,999 रुपये, 40-इंच के लिए 15,499 रुपये, 50-इंच के लिए 27,999 रुपये, 55-इंच के लिए 31,999 रुपये और 65-इंच के लिए 44,999 रुपये रखी गई है। SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ग्राहकों को 10% इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

    Blaupunkt के नए QLED Google TV के स्पेसिफिकेशन्स

    लेटेस्ट QLED 4K लाइनअप में 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल्स शामिल हैं, जो हाई-एंड व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। ये टीवी 1.1 बिलियन कलर्स, वाइड कलर गैमट और HDR10 सपोर्ट करते हैं, जो वाइब्रेंट विजुअल्स ऑफर करते हैं।

    ऑडियो के लिए, 55-इंच और 65-इंच वेरिएंट्स में 70W आउटपुट के साथ फोर-स्पीकर सेटअप है, जबकि 50-इंच मॉडल में डुअल स्पीकर्स के साथ 50W आउटपुट है। Dolby Atmos और Dolby Digital Plus सर्टिफिकेशन की वजह से मॉडल्स में सिनेमैटिक सराउंड साउंड मिलता है। डिजाइन में स्लीक, बेजल-लेस मेटैलिक फिनिश है। ये टीवी Google TV OS पर चलते हैं और गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, और 10,000 से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस देते हैं।

    बजट बायर्स के लिए कॉम्पैक्ट QLED सीरीज

    वैल्यू-कॉन्शियस यूजर्स के लिए, 32-इंच और 40-इंच मॉडल्स QLED स्क्रीन, Android TV OS और Dolby MS12 ऑडियो के साथ आते हैं। 32-इंच में HD Ready रेजोल्यूशन और 40-इंच में Full HD रेजोल्यूशन हैं। दोनों मॉडल्स दो स्पीकर्स के साथ 48W साउंड आउटपुट ऑफर करते हैं। वॉयस सर्च, इनबिल्ट क्रोमकास्ट और HDMI/USB पोर्ट्स जैसे फीचर्स इन टीवी को छोटे घरों के लिए फंक्शनल बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें: 16-18 डिग्री पर नहीं चल पाएगा AC, टेम्परेचर के लिए जल्द आएगा नया नियम; सरकार कर रही तैयारी