Infinix ने लॉन्च किया नया फोन, गेमर्स को आएगा खूब पसंद; कीमत करीब 24,500 रुपये
Infinix GT 30 Pro 5G बुधवार को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हुआ। ये गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन शोल्डर ट्रिगर्स XBoost गेमिंग इंजन और AI-बैक्ड VC कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 108-मेगापिक्सल रियर कैमरा MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर और 5500mAh की बैटरी दी गई है। जल्द ही ये भारत में लॉन्च होगा। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix GT 30 Pro 5G को बुधवार को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया। ये गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन शोल्डर ट्रिगर्स, XBoost गेमिंग इंजन और AI-बैक्ड VC कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड, 108-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5,500mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स में उपलब्ध है। भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा।
Infinix GT 30 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
Infinix GT 30 Pro 5G की कीमत मलेशिया में 12GB+256GB ऑप्शन के लिए MYR 1,299 (लगभग 24,500 रुपये) से शुरू होती है। जबकि, 12GB+512GB की कीमत MYR 1,499 (लगभग 28,300 रुपये) रखी गई है। ये ब्लेड व्हाइट, डार्क फ्लेयर और शैडो ऐश कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। फोन को मलेशिया में चुनिंदा ऑनलाइन रिटेल ई-स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
फोन को गेमिंग मास्टर एडिशन में भी पेश किया गया है, जिसमें MagCharge Cooler और MagCase शामिल हैं। कंपनी ने भारत में Infinix GT 30 Pro 5G के लॉन्च को टीज किया है और ये 3 जून 2025 को लॉन्च होगा।
Infinix GT 30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Infinix GT 30 Pro 5G में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 2,304Hz PWM डिमिंग रेट और 1,100 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन के साथ गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है।
फोन में 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये 12GB तक वर्चुअल रैम एक्सपैंशन को सपोर्ट करता है और Android 15-बेस्ड XOS 15 पर चलता है। फोन में Infinix AI सुइट है, जो Folax और DeepSeek R1 सपोर्टेड है।
फोन में XBoost गेमिंग इंजन और AI-बैक्ड VC कूलिंग सिस्टम है, जो गेमिंग सेशन्स के दौरान बेहतर हीट मैनेजमेंट देता है। GT 30 Pro 5G में गेमिंग शोल्डर बटन्स और x-एक्सिस लीनियर मोटर है। यह PUBG Mobile और MLBB जैसे गेम्स के लिए 120fps को सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए, Infinix GT 30 Pro 5G में 108-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर है। इसमें 13-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,500mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये 10W वायर्ड और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर करता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, GPS (NavIC के साथ) और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में IP64 रेटिंग है। इसमें IR सेंसर है, इसकी थिकनेस 7.9mm है और वजन 190 ग्राम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।