Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया फोन, गेमर्स के लिए है खास; 108MP कैमरे से है लैस

    Infinix GT 30 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसे गेमिंग के लिए बनाया गया है। इसमें Cyber Mecha 2.0 डिजाइन LED लाइट पैनल MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर और 5500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में XBoost Gaming Engine शोल्डर ट्रिगर्स e-sports मोड और 108MP कैमरा भी है। इसकी कीमत 24999 रुपये से शुरू है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 03 Jun 2025 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    Infinix GT 30 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix GT 30 Pro 5G मंगलवार को भारत में लॉन्च हुआ। हैंडसेट में Cyber Mecha 2.0 डिजाइन है, जिसमें पीछे कस्टमाइजेबल LED लाइट पैनल हैं। ये MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर और 5,500mAh बैटरी के साथ आता है, जो 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये नया मॉडल GT 20 Pro 5G का सक्सेसर गेमिंग-फोकस्ड मॉडल है और इसमें शोल्डर ट्रिगर्स, XBoost गेमिंग चेंबर और सिक्स-लेयर 3D लेपर कूलिंग चैंबर है। infinix GT 30 Pro 5G में डेडिकेटेड e-sports मोड भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix GT 30 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

    Infinix GT 30 Pro 5G की कीमत भारत में 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत, 8GB रैम वर्जन पहले दिन 22,999 रुपये में मिलेगा।

    हैंडसेट 12 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे ब्लेड व्हाइट और डार्क फ्लेयर कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। ब्लेड व्हाइट में व्हाइट LED लाइट पैनल और डार्क फ्लेयर में RGB LED लाइट यूनिट हैं।

    Infinix GT 30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Infinix GT 30 Pro 5G में 6.78-इंच 1.5K (1,224×2,720 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 2,304Hz PWM डिमिंग रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन और TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन भी हैं।

    Infinix GT 30 Pro 5G में 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर है, जिसे 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Android 15-बेस्ड XOS 15 पर चलता है और इसमें Infinix AI सुइट जैसे AI Note, Folax, राइटिंग असिस्टेंट और Google का सर्किल टू सर्च फीचर भी हैं।

    गेमिंग-फोकस्ड GT 30 Pro 5G में Infinix का XBoost गेमिंग इंजन, AI-बैक्ड VC कूलिंग सिस्टम और 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले GT शोल्डर ट्रिगर्स हैं। स्मार्टफोन BGMI पर 120fps सपोर्ट करता है और इसमें डेडिकेटेड e-sports मोड है।

    फोटोग्राफी के लिए Infinix GT 30 Pro 5G में 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13-मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। हैंडसेट में Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर भी हैं।

    Infinix GT 30 Pro 5G में 5,500mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 10W वायर्ड और 5W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, GPS और USB Type-C सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट का साइज 163.7×75.8×7.99mm और वजन 188 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, संभावित फीचर्स भी जानिए