Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1,499 रुपये में लॉन्च हुई ये नई स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग और 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग का है सपोर्ट

    itel ने अपनी नई Alpha 3 स्मार्टवॉच लॉन्च की है जो किफायती कीमत में कई फीचर्स ऑफर करती है। इसमें 1.5-इंच राउंड डिस्प्ले ब्लूटूथ कॉलिंग 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और AI वॉयस असिस्टेंट है। वॉच की कीमत 1499 रुपये है। ये वॉच डार्क ब्लू रोज़ गोल्ड और ब्लैक कलर में ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसमें 1 साल की वॉरंटी ग्राहकों को मिलेगी।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:16 PM (IST)
    Hero Image
    itel Alpha 3 स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हुई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Alpha 3 लॉन्च की है, जो अफोर्डेबल प्राइस में फीचर-रिच वियरेबल चाहने वालों के लिए है। इसमें राउंड डिस्प्ले, प्रीमियम बेजल डिजाइन, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। आइए जानते हैं Alpha 3 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    itel Alpha 3 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    itel Alpha 3 में 1.5-इंच का सर्कुलर स्क्रीन है, जो 500 nits ब्राइटनेस के साथ धूप में भी क्लियर विजुअल्स ऑफर करता है। ये वॉच IP67 सर्टिफाइड है, जो वर्कआउट या आउटडोर यूज में इसे धूल और पानी के छींटों से बचाती है। इसका खास फीचर सिंगल-चिप ब्लूटूथ कॉलिंग है, जो रिस्ट से स्मूथ और स्टॉन्ग कॉल परफॉर्मेंस देता है।

    हेल्थ ट्रैकिंग के लिए Alpha 3 में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO₂ ट्रैकिंग, स्लीप इनसाइट्स और रियल-टाइम एक्टिविटी मेट्रिक्स हैं। फिटनेस के शौकीनों के लिए इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं, जबकि 150 से ज्यादा वॉच फेस ऑप्शन्स पर्सनलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं।

    Alpha 3 में AI वॉयस असिस्टेंट है, जो हैंड्स-फ्री टास्क मैनेज करता है। साथ ही, कॉल्स और मैसेजेस के लिए रियल-टाइम नोटिफिकेशन्स इसमें यूजर्स को मिलते हैं। वॉच में मौजूद 300mAh की बैटरी दिनभर की परफॉर्मेंस ऑफर करती है।

    itel Alpha 3 की कीमत और उपलब्धता

    itel ने Alpha 3 स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपये रखी है। ये वॉच भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है और डार्क ब्लू, रोज़ गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में आती है। इस पर 1 साल की वॉरंटी भी ऑफर की जा रही है।

    itel A90 लॉन्च

    आपको बता दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने itel A90 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। ये कंपनी का फोन 6,499 रुपये में उतारा गया था। इस डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है और इसमें बेहतर नोटिफिकेशन विज़िबिलिटी के लिए डायनामिक बार और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर शामिल हैं। ये ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर से लैस है और Android 14 Go एडिशन चलाता है। A90 मेमोरी फ्यूजन (4GB RAM + 8GB वर्चुअल) के जरिए 12GB तक RAM को सपोर्ट करता है।

    कैमरे की बात करें तो A90 में 13MP का रियर सेंसर और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरा एडवांस्ड इमेज प्रोसेसिंग फीचर और स्लाइडिंग ज़ूम बटन के साथ आता है। बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए स्मार्टफ़ोन में DTS साउंड टेक्नोलॉजी भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें: नहीं आ रहा Galaxy Z Fold 7 Ultra, Fold 7 में ही मिलेगा Ultra वाला एक्सपीरिएंस; टिप्स्टर का दावा