Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP सेल्फी कैमरा और 5500 mAh बैटरी के साथ Motorola Edge 60 लॉन्च, कीमत भी काफी कम

    मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 24999 रुपये है। इस फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 1.5K कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आता है। Motorola Edge 60 में 5500 mAh की बैटरी और 68W चार्जिंग सपोर्ट भी है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 10 Jun 2025 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    50MP सेल्फी कैमरा और 5500 mAh बैटरी के साथ Motorola Edge 60 लॉन्च

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में अपना एक और स्मार्टफोन Motorola Edge 60 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को मोटोरोला एज 60 प्रो और एज 60 फ्यूजन के बाद लॉन्च किया है और इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन में ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम दिया गया है और ये कर्व्ड 1.5K pOLED डिस्प्ले से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं इस फोन में आपको ऑन-डिवाइस AI टूल्स भी मिल जाते हैं। डिवाइस सभी कैमरा के साथ 4K रिकॉर्डिंग ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही फोन में IP68/IP69 रेटिंग मिल रही है। डिवाइस मोटोरोला एज 50 की तुलना में बेहतर यूजर इंटरफेस ऑफर कर रहा है। चलिए इस नए मोटोरोला एज 60 के पहले फीचर्स जान लेते हैं।

    Motorola Edge 60 के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला के इस नए डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस देखने को मिल रही है। डिवाइस 6.7 इंच के क्वाड कर्व्ड pOLED डिस्प्ले से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4nm MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिल रहा है, जिसे 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

    दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग

    साथ ही डिवाइस में 5,500 mAh की दमदार बैटरी और 68W चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन मोटोरोला के Hello UI के साथ Android 15 पर रन करता है। डिवाइस में आपको इमेज स्टूडियो, MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी, गोरिल्ला ग्लास 7i, IP68/IP69 रेटिंग और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और कई मोटो AI फीचर्स भी मिल रहे हैं।

    Motorola Edge 60 के कैमरा फीचर्स

    कैमरा के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त लग रहा है। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी OIS के साथ Sony LYTIA 700C लेंस, 50MP अल्ट्रा वाइड/मैक्रो और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा ऑफर कर रहा है। सल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए डिवाइस में सामने की तरफ 50MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

    Motorola Edge 60 की कीमत और कहां से खरीदें?

    कीमत की बात करें तो मोटोरोला एज 60 एक ही वैरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 25,999 रुपये है। जबकि बैंक ऑफर्स के साथ फोन और भी सस्ता मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 24,999 रुपये रह जाती है। डिवाइस को आप 17 जून, 2025 से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला.इन और कंपनी के रिटेल स्टोर से भी खरीद सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: Motorola का धमाका! कम कीमत में लॉन्च किया पावरफुल फीचर वाला Moto G56 5G फोन