Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola का धमाका! कम कीमत में लॉन्च किया पावरफुल फीचर वाला Moto G56 5G फोन

    Motorola ने बजट सेगमेंट में Moto G56 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन मीडियाटेक Dimensity 7060 प्रोसेसर और 50MP सोनी कैमरे के साथ आता है। इसमें 6.72-इंच Full HD+ डिस्प्ले 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 5200mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 30 May 2025 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    Motorola ने बजट सेगमेंट में लॉन्च किया Moto G56 5G

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola ने बजट सेगमेंट में Moto G56 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने बजट फोन को दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है, जो न सिर्फ परफॉर्मेंस के मामले में पावरफुल है, बल्कि मोटोरोला का यह नया फोन यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस भी ऑफर करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटोरोला ने इस फोन को MediaTek के चिपसेट और सोनी 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च किया है। यहां हम आपको मोटोरोला के इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Moto G56 5G की खूबियां

    • डिस्प्ले: मोटोरोला ने Moto G56 5G स्मार्टफोन में 6.72-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह AMOLED डिस्प्ले नहीं है। Motorola का कहना है कि इस बजट फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्टेड है।
    • प्रोसेसर और मैमोरी: मोटोरोला के लेटेस्ट बजट फोन में MediaTek का Dimensity 7060 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 15 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूआई पर रन करता है। इस फोन को 8GB की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में मैमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिससे इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
    • कैमरा सेटअप: Moto G56 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP वाला Sony का LYTIA 600 सेंसर है, जो PDAF और Quad Pixel टेक सपोट के साथ आता है। प्राइमेरी कैमरा के साथ फोन में 8MP अल्ट्रा अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।

    मोटोरोला के इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Auto Night Vision, Portrait Mode, Pro Mode, और 8x डिजिटल जूम जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही बेहतर फोटोग्राफी के लिए Motorola AI टूल्स भी मिलते हैं।

  • बैटरी और चार्जिंग: Moto G56 5G स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। मोटोरोला का यह फोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखता है।
  • अन्य फीचर्स: मोटोरोला के इस फोन में Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन Google Assistant, ThinkShield सिक्योरिटी, Wi-Fi 6, Bluetooth, और NFC सपोर्ट करेगा। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। एक फिजिकल सिम और एक ई-सिम का सपोर्ट मिलता है।
  • Moto G56 5G की कीमत

    Moto G56 5G को यूनाइटेड किंग्डम में 199.99 पाउंड स्टर्लिंग (करीब 23 हजार रुपये) और यूरोप में 250 यूरो (करीब 24 हजार रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है।

    इस फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। Motorola ने फिलहाल इस फोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कुछ भी डिटेल शेयर नहीं की है।

    यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3: क्या अपने आइकॉनिक डिजाइन से बोर हो गई है कंपनी? अपकमिंग फोन में करेगा बड़ा बदलाव