Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Razr 60 लॉन्च, 3.6-इंच की बड़ी कवर स्क्रीन और कई तगड़े फीचर्स, कीमत काफी कम!

    Updated: Wed, 28 May 2025 12:49 PM (IST)

    मोटोरोला ने भारत में अपना फ्लिप फोन रेज़र 60 लॉन्च किया जिसमें 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले और 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक Dimensity 7400X चिपसेट से लैस है और इसमें 30W टर्बोपावर चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Motorola Razr 60 की कीमत 49999 रुपये है।

    Hero Image
    Motorola Razr 60 लॉन्च, 3.6-इंच की बड़ी कवर स्क्रीन और कई तगड़े फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में अपना एक फ्लिप फोन रेजर 60 लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच का pOLED मेन डिस्प्ले और 3.6 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं डिवाइस में मीडियाटेक का पावरफुल Dimensity 7400X चिपसेट मिलता है। डिवाइस में 30W टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट और 4,500mAh की बैटरी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस 50 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है। इसके अलावा फोन में IP48 रेटिंग मिल रही है जो इसे डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट बनाता है। साथ ही डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस आउटर डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलती है। बता दें कि यह रेजर 60 अल्ट्रा वैरिएंट में शामिल हो गया है, जिसे इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था।

    Motorola Razr 60 की कीमत और कहां से खरीदें?

    कीमत की बात करें तो मोटोरोला रेजर 60 की कीमत 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये है। यह डिवाइस 4 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और कुछ रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत को अगर सैमसंग के Galaxy Z Flip 6 5G से कंपेयर करें तो ये काफी कम प्राइस पर आता है।

    डिवाइस को तीन अलग-अलग फिनिश के साथ तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जिसमें पैनटोन जिब्राल्टर सी ऑप्शन में फैब्रिक जैसा फिनिश मिलता है, जबकि पैनटोन लाइटेस्ट स्काई और पैनटोन स्प्रिंग बड शेड मार्बल और वेगन लेदर रियर पैनल ऑफर करते हैं।

    Motorola Razr 60 के टॉप फीचर्स

    • डिस्प्ले

    फोन में 6.9 इंच का फुल एचडी+ pOLED LTPO मेन डिस्प्ले है। डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलता है। इसके साथ ही डिवाइस 120 परसेंट DCI-P3 कलर गैमट कवरेज और HDR10+ सपोर्ट ऑफर करता है। जबकि 3.63 इंच का pOLED कवर डिस्प्ले मिलता है जो 90Hz तक का रिफ्रेश रेट, 1700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है।

    • प्रोसेसर

    फोन में पावरफुल डाइमेंशन 7400X चिपसेट मिलता है, जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज देता है। यह एंड्रॉइड 15-बेस्ड हैलो UI स्किन के साथ आता है।

    • कैमरा

    मोटोरोला रेजर 60 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट, f/1.7 अपर्चर और क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, साथ ही f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। फ्लिप फोन में इनर डिस्प्ले के टॉप पर f/2.4 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह डिवाइस मोटो AI सूट से लैस है, जिसमें AI-बैकेड इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें : Motorola लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर और परफॉर्मेंस भी होगी धमाकेदार