गिफ्ट करेंगे तो गर्लफ्रेंड हो जाएगी इंप्रेस, वैलेंटाइन वीक में आया Moto का ये स्पेशल एडिशन फोन; इतनी है कीमत
Motorola Razr+ Paris Hilton Edition को US में लॉन्च किया गया है। इसे पेरिस पिंक कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसमें वीगन लेदर फिनिशिंग दी गई है। इस हैंडसेट में कस्टमाइज्ड रिंगटोन्स अलर्ट्स और वॉलपेपर्स दिए गए हैं। इसके स्पेसिफिकेशन्स Motorola Razr+ (2024) की तरह हैं। आइए जानते हैं कि इस स्पेशल एडिशन फोन में क्या कुछ खास है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola Razr+ Paris Hilton Edition को मंगलवार को यूएस में लॉन्च किया गया। इसे पेरिस पिंक शेड में पेश किया गया है। इसमें वीगन लेदर फिनिश है। इसमें कस्टमाइज्ड एक्सेसरीज भी शामिल हैं। एक एक्सेसरी वीगन लेदर केस है। इस हैंडसेट में कस्टमाइज्ड रिंगटोन्स, अलर्ट और वॉलपेपर भी दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड Motorola Razr+ (2024) जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं, जिसे यूएस के बाहर चुनिंदा मार्केट्स में और भारत में Motorola Razr 50 Ultra के तौर पर पेश किया गया था। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 4-इंच कवर डिस्प्ले और 4,000mAh बैटरी दी गई है।
Motorola Razr+ Paris Hilton Edition की कीमत
मोटोरोला रेजर+ पेरिस हिल्टन एडिशन की कीमत 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के एकमात्र कॉन्फ़िगरेशन के लिए $1,199.99 (लगभग 1.04,300 रुपये) तय की गई है। इसकी बिक्री Motorola.com के जरिए 13 फरवरी से की जाएगी। हालांकि, ये US में ही सीमित संख्या में उपलब्ध होगा।
फोन को पेरिस पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसके बैक पैनल पर पेरिस हिल्टन का ऑटोग्राफ और हिंज पर 'दैट्स हॉट' फ्रेज इन्ग्रेव किया गया है। स्मार्टफोन कस्टमाइज्ड पैकेजिंग में आता है और 'पेरिस-इंस्पायर्ड रिंगटोन्स, अलर्ट और वॉलपेपर' से लैस है।
मोटोरोला रेजर+ का पेरिस हिल्टन एडिशन एक्सक्लूसिव एक्सेसरीज के साथ आता है, जिसमें पिंक आइकॉन कलर ऑप्शन में वीगन लेदर केस, साथ ही पिंक स्पार्कल और पिंक वीगन लेदर स्ट्रैप ऑप्शन शामिल हैं।
Motorola Razr+ Paris Hilton Edition के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला रेजर+ पेरिस हिल्टन एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड रेजर+ जैसे ही हैं। इसमें 6.9-इंच फुल-HD+ (1,080x2,640 पिक्सल) LTPO pOLED मेन स्क्रीन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 4-इंच (1,080x1,272 पिक्सल) LTPO pOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Snapdragon 8s Gen 3 है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये एंड्रॉयड 14-बेस्ड हेलो UI पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला रेजर+ पेरिस हिल्टन एडिशन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, साथ ही पीछे की तरफ 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और आगे की तरफ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। सेफ्टी के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
मोटोरोला ने रेजर+ पेरिस हिल्टन एडिशन में 45W वायर्ड, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी पैक भी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट को वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग मिलने का दावा किया गया है। फोल्ड करने पर इसका मेजरमेंट 73.99 x 88.09x 15.32mm और अनफोल्ड करने पर 73.99 x 171.42 x 7.09mm है, और इसका वजन 189 ग्राम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।