गेमिंग के लिए लॉन्च हुआ ये नया टैबलेट, 24GB रैम से है लैस; मिलेगा हैंडहेल्ड गेम कंसोल का मजा
Red Magic Gaming Tablet 3 Pro चीन में लॉन्च हो गया है। इसमें 9.06-इंच 2.4K OLED डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। साथ ही 24GB तक RAM और 1TB स्टोरेज के साथ ये टैबलेट 8200mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है। गेमिंग के लिए इसमें Pad Magic Cooling System 3.0 और PC एमुलेटर जैसे फीचर्स हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Red Magic Gaming Tablet 3 Pro चीन में लॉन्च हो गया है। ZTE के सब-ब्रांड नुबिया का लेटेस्ट Android टैबलेट दो कलर ऑप्शन्स में आता है, जिसमें 9.06-इंच OLED डिस्प्ले है, जो 2.4K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। ये Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है, जिसे 24GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। टैबलेट में 8,200mAh बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Red Magic Gaming Tablet 3 Pro की कीमत
Red Magic Gaming Tablet 3 Pro की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 3,999 युआन (लगभग 47,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, इसके 16GB + 512GB और 24GB + 1TB RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 4,699 युआन (लगभग 55,000 रुपये) और 5,999 युआन (लगभग 60,000 रुपये) है। ये चीन में ड्यूटेरियम ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट और ड्यूटेरियम ट्रांसपेरेंट सिल्वर विंग कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Red Magic Gaming Tablet 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
रेड मैजिक का ये नया गेमिंग टैबलेट में Android 15-बेस्ड Redmagic OS 10.5 पर चलता है और इसमें 9.06-इंच 2.4K (1,504x2,400 पिक्सल्स) OLED डिस्प्ले है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिस्प्ले में 4.9mm बेजल और 5280Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग है। ये Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ Adreno 830 GPU और 24GB तक LPDDR5T RAM से लैस है। टैबलेट में 1TB तक UFS 4.1 Pro स्टोरेज है।
थर्मल मैनेजमेंट के लिए, Red Magic Gaming Tablet 3 Pro में Pad Magic Cooling System 3.0 है, जिसमें 13 लेयर्स की हीट डिसिपेशन, एक्टिव कूलिंग फैन, सैंडविच-स्टाइल VC आर्किटेक्चर, और लिक्विड मेटल 2.0 शामिल है। टैबलेट में S3930 Synopsys टच चिप है, जो 2000Hz इंस्टैंट टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। इससे 70 प्रतिशत तक टच डिले कम होता है और रिस्पॉन्स फास्ट होता है।
पीछे की तरफ, Red Magic Gaming Tablet 3 Pro में 13-मेगापिक्सल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 9-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें इन-बिल्ट PC एमुलेटर है, जो टैबलेट को हैंडहेल्ड गेम कंसोल में बदल देता है और AAA टाइटल्स रन कर सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi, Bluetooth, NFC, और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। Red Magic Gaming Tablet 3 Pro में 8,200mAh बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।