Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Pad 5 टैबलेट हुआ लॉन्च, 10,000mAh की बैटरी से है लैस; गेमर्स को आएगा पसंद

    Vivo Pad 5 को Vivo S30 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया है। ये टैबलेट Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है और MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑफर करता है। इसमें 2.8K डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें 34200mm स्क्वायर ग्रेफाइट एरिया हिट डिसिपेशन के लिए है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 30 May 2025 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo Pad 5 टैबलेट को लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo Pad 5 को गुरुवार को चीन में Vivo S30 सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया गया। ये टैबलेट Android 15-बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है और MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट के साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। Vivo Pad 5 तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है और इसमें 2.8K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 7.1:5 और 144Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Pad 5 की कीमत

    Vivo Pad 5 की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 2,499 (लगभग 30,000 रुपये) है। वहीं, इसके 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 2,799 (लगभग 34,000 रुपये), CNY 3,099 (लगभग 36,000 रुपये) और CNY 3,499 (लगभग 41,000 रुपये) है। ये चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे ब्लूप्रिंट, हंड्रेड पाउडर, ग्रे इज गुड कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है।

    Vivo Pad 5 के स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo Pad 5 Android 15 बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है और इसमें 12.1-इंच 2.8K (2,800×1,968 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 7.1:5 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले में 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 900 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। ये 4nm MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट पर चलता है, जिसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज है।

    इसके रियर में 8-मेगापिक्सल कैमरा है। इसमें 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। टैबलेट में छह-स्पीकर पैनोरमिक एकॉस्टिक सिस्टम है। Vivo Pad 5 में 34,200mm स्क्वायर ग्रेफाइट एरिया हिट डिसिपेशन के लिए है। टैबलेट में WPS Office और CAJViewer शामिल हैं।

    Vivo Pad 5 में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi, Bluetooth 5.4, OTG और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर्स में कलर टेम्परेचर सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और लाइट सेंसर हैं। टैबलेट पेंसिल, विवो स्मार्ट टच कीबोर्ड और विवो स्मार्ट डबल-साइडेड क्लिप (अलग से बिकने वाले) के साथ कंपैटिबल है।

    Vivo ने Pad 5 में 10,000mAh बैटरी दी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी सिंगल चार्ज पर 62 दिन तक स्टैंडबाय टाइम देती है। इसका मेजरमेंट 266.43x192x6.62mm और वजन 590 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: I’m Not a Robot पर क्लिक करने से क्या होता है, आप इंसान हैं या रोबोट कैसे चलता है पता?