Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन 50MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

    वीवो ने मार्केट में Vivo T4 Ultra लॉन्च किया है जिसमें मीडियाटेक 9300+ चिपसेट और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी है। इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। फोन में 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है और यह AI फीचर्स के साथ आता है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 11 Jun 2025 01:03 PM (IST)
    Hero Image
    Vivo T4 Ultra 5G पावरफुल फीचर्स और शानदार कैमरे के साथ हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वीवो ने एक बार फिर मार्केट में अपना शानदार फोन लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने Vivo T4 Ultra पेश किया है। इस नए डिवाइस में कंपनी ने मीडियाटेक 9300+ चिपसेट और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी भी दी है। फोन 50-मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। इस फोन में आपको खास 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से लैस है जिसमें 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके साथ ही यह डिवाइस कई AI फीचर्स भी ऑफर कर रहा है जिसमें AI इमेजिंग से लेकर कई प्रोडक्टिविटी टूल्स और Google का सबसे खास सर्किल टू सर्च फीचर भी मिलता है।

    Vivo T4 Ultra की कीमत और कहां से खरीदें?

    Vivo T4 Ultra 5G की कीमत 8 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट के लिए 37,999 रुपये, 12 जीबी + 256 जीबी वैरिएंट के लिए 39,999 रुपये और 12 जीबी + 512 जीबी वैरिएंट के लिए 41,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 18 जून, 2025 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। यानी आप फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।

    Vivo T4 Ultra के टॉप फीचर्स

    • डिस्प्ले

    वीवो के इस शानदार डिवाइस में 6.67 इंच का 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करती है।

    • प्रोसेसर

    डिवाइस में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 9300+ चिपसेट है जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑफर करता है। यह फोन एंड्रॉयड 15-बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है।

    • कैमरा

    कैमरे के मामले में फोन काफी शानदार है क्योंकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। डिवाइस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट और f/1.88 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 मेन ऑफर करता है।

    इसके साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और एक 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ f/2.55 अपर्चर, 3x ऑप्टिकल जूम, 10x टेलीफोटो मैक्रो जूम और 100x डिजिटल जूम मिलता है।सेल्फी के लिए सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।

    • बैटरी

    फोन में 5,500mAh की बैटरी और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

    • कनेक्टिविटी

    डिवाइस में डुअल नैनो सिम, 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई, OTG, NavIC के साथ GPS और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है।

    • AI फीचर्स

    फोन में खास गूगल के सर्किल टू सर्च और AI नोट असिस्ट, AI इरेज, AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और AI कॉल ट्रांसलेशन जैसे कई AI फीचर्स से लैस है।

    यह भी पढ़ें: Vivo Y300c लॉन्च: 16 हजार में 12GB रैम, 50MP कैमरा और 6500mAh बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन