Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, 45 घंटे तक चलेगी बैटरी; इतनी है कीमत

    चीन में Vivo TWS Air 3 को Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया गया। ये TWS ईयरफोन 12mm डायनामिक ड्राइवर और AI-बैक्ड नॉइस रिडक्शन फीचर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। इसमें ब्लूटूथ 6.0 और AAC SBC जैसे ऑडियो कोडेक का सपोर्ट भी है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 31 May 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    Vivo TWS Air 3 को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo TWS Air 3 को गुरुवार को चीन में Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया गया। ये ट्रू-वायरलेस-स्टीरियो (TWS) ईयरफोन 12mm डायनामिक ड्राइवर से लैस है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा सपोर्टेड नॉइस रिडक्शन फीचर ऑफर करता है। कंपनी के मुताबिक, Vivo TWS Air 3 TWS ईयरफोन ब्लूटूथ 6.0 के साथ आता है और SBC, AAC और दूसरे ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करता है। दावा किया गया है कि ये चार्जिंग केस के साथ 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo TWS Air 3 की कीमत और उपलब्धता

    Vivo TWS Air 3 की कीमत चीन में CNY 99 (लगभग 1,200 रुपये) है। ये हेडसेट तीन कलर ऑप्शन्स- चेरी पिंक, क्लाउड व्हाइट, और डीप सी ब्लू में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अभी तक Vivo के नए TWS ईयरफोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    Vivo TWS Air 3 के स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo TWS Air 3 में ट्रेडिशनल इन-ईयर ईयरफोन डिजाइन है और ये 12mm डायनामिक ड्राइवर यूनिट के साथ आता है, जिसमें चार-लेयर वॉइस कॉइल है। कंपनी का दावा है कि ऑडियो को Golden Ears एकॉस्टिक टीम द्वारा ट्यून किया गया है ताकि सुनने का बेहतर अनुभव मिले और ये ईयरफोन AAC, SBC, और LC3 ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करता है।

    ये TWS ईयरफोन स्पेशियल ऑडियो सपोर्ट ऑफर करता है, जो वाइडर साउंडस्टेज क्रिएट करता है, जबकि DeepX 3.0 स्टीरियो इफेक्ट्स बेस, ट्रेबल, और वोकल्स को बेहतर बनाकर ऑडियो क्वालिटी इंप्रूव करते हैं। लिसनर्स अलग-अलग साउंड मोड्स जैसे हैवी बेस और क्लियर वोकल्स को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

    Vivo ने AI-बैक्ड नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी शामिल की है, जो बैकग्राउंड नॉइस को 51 प्रतिशत तक कम करती है, जिससे वॉइस कॉल्स में क्लियर ऑडियो क्वालिटी मिलती है। Vivo TWS Air 3 को गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि इसमें 44ms का लो लेटेंसी ऑडियो डिले है। ये ईयरफोन ब्लूटूथ 6.0 सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी मैक्जिमम रेंज 10 मीटर है।

    हर ईयरबड का वजन लगभग 3.6 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस का वजन लगभग 37 ग्राम है। TWS ईयरफोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आता है। कंपनी एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक और चार्जिंग केस के साथ कुल 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करती है।

    यह भी पढ़ें: अब WhatsApp में स्टेटस लगाने पर आएगा Instagram वाला मजा, आने वाले हैं ये नए फीचर