Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iGear Roll Plus Review: 1,500 रुपये से कम में ब्लूटूथ स्पीकर और FM दोनों का मजा

    iGear Roll Plus एक 10W का पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। अमेजन से इसे फिलहाल 1498 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में ये स्पीकर ब्लूटूथ FM USB और SD कार्ड कनेक्टिविटी सपोर्ट ऑफर करता है। साथ ही इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट 7 घंटे की बैटरी और RBG लाइट्स जैसे फीचर्स हैं। कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन माइक भी मिलता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 15 Feb 2025 07:28 PM (IST)
    Hero Image
    iGear Roll Plus को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iGear ने हाल ही में अपने iGear Roll Plus ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया था। ये एक 10W का पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। इसे हमने काफी समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं। इस स्पीकर की कीमत कंपनी की ऑफिशियल साइट पर वैसे 1,999 रुपये है। लेकिन, इसे अमेजन से अभी 1,498 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं खरीदने के लिए कैसा है ये स्पीकर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी

    iGear Roll Plus ओवल शेप वाला एक ब्लूटूथ स्पीकर है। इस स्पीकर को तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है और हमने इसके येलो कलर ऑप्शन को रिव्यू किया है। इसमें फ्रंट में कंपनी का लोगो दिया गया है और फ्रंट और बैक में दोनों ही जगहों पर मैश फैब्रिक मौजूद है। बाकी पूरी बॉडी प्लास्टिक की है। यहां स्पीकर के टॉप में वाइट कलर का रबर का केस लगाया गया है। दरअसल स्पीकर में RGB लाइट्स दिए गए हैं, जो यहीं से रिफलेक्ट होता है। स्पीकर के लेफ्ट में इसे टंगाने के लिए भी ऑप्शन है और राइट में USB पोर्ट, SD कार्ड पोर्ट और चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। यहीं पर ऑन/ऑफ, मोड स्विच और वॉल्यूम बटन भी हैं।

    इसमें वॉल्यूम बटन के लिए बड़ा सा + और - का बटन है, जो Ultimate Ears के स्पीकर्स में देखने को मिलता है। यहां स्पीकर्स फ्रंट फायरिंग हैं। बैक में नहीं हैं। ऐसे में आपको 360 डिग्री साउंड इससे नहीं मिलेगा। ओवरऑल स्पीकर की डिजाइन काफी कूल है और इसकी बिल्ड क्वालिटी कम कीमत होने के बावजूद काफी प्रीमियम जैसी है। बॉडी की फिनिशिंग जबरदस्त है। केवल स्पीकर का साइज थोड़ा बड़ा है, इसे जरा सा कॉम्पैक्ट किया जा सकता था।

    परफॉर्मेंस

    सबसे पहले कनेक्टिविटी की बात करें तो यहां Bluetooth v5.3 का सपोर्ट है। ऐसे में कनेक्टिविटी बिल्कुल स्टेबल रहती है। इसके अलावा आप इसमें पेनड्राइव और SD कार्ड के जरिए भी गाने सुन सकते हैं। इसमें सरप्राइज वाली बात ये है कि कंपनी कहीं पर भी ये हाइलाइट नहीं किया है कि इसमें FM का भी सपोर्ट है। लेकिन, इसमें FM भी दिया गया है। अब बात करते हैं ऑडियो क्वालिटी की तो इसमें 10W का स्पीकर है, जो कि काफी लाउड और फूल वॉल्यूम में भी इसकी आवाज नहीं फटती। यहां अच्छा बेस भी मिलता है। हालांकि, ओवरऑल ऑडियो क्वालिटी Bass और Treble का पंच नहीं मिलता। लेकिन, कीमत के लिहाज से इससे इतनी ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती।

    इसमें कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक भी है। हालांकि, इससे कॉलिंग उतनी बढ़िया नहीं हुई। बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे फुल चार्ज में 7 घंटे तक चलाया जा सकता है। यहां कंपनी का दावा सही है क्योंकि हमने इसे करीब 80 प्रतिशत वॉल्यूम और लाइट्स ऑन में में 5 घंटे तक सुना है। ऐसे में अगर वॉल्यूम थोड़ी कम कर दी जाए और लाइट्स बंद कर दी जाए तो आराम से 7 घंटे तक चलाया जा सकता है। यहां फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप-सी सपोर्ट भी है। स्पीकर में मौजूद RBG लाइट्स के लिए भी यहां 3-4 मोड दिए गए हैं। अच्छी बात ये है कि ये म्यूजिक के साथ सिंक भी होते हैं।

    बॉटम लाइन

    iGear Roll Plus, 1500 रुपये से कम की कीमत में लंबी बैटरी, FM और USB जैसे मल्टीपल ऑप्शन, बिल्ट-इन माइक, RBG लाइट्स और अच्छी ऑडियो क्वालिटी ऑफर करता है। इसकी बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन भी महंगे स्पीकर जैसा है। ऐसे में ग्राहक इसमें पैसा लगा सकते हैं। रेटिंग- 8.5/10.

    यह भी पढ़ें: 'ये सही नहीं है...', व्हाइट हाउस में मस्क के साथ दिखा बेटा, तो नाराज हुई एक्स वाइफ