Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unix Bombshell Neckband Review: 500 रुपये तक के बजट में कितने दमदार यूनिक्स नेकबैंड

    ईयरबड्स की आदत नहीं है तो नेकबैंड के ऑप्शन पर जा सकते हैं। यूनिक्स इंडिया ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Unix Bombshell Neckband लॉन्च किए हैं। इन नेकबैंड को फ्लिपकार्ट से 500 रुपये से कम में चेक कर सकते हैं। नेकबैंड हमारे पास रिव्यू के लिए आए थे। 15 दिन तक नेकबैंड इस्तेमाल करने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 30 Sep 2024 11:22 AM (IST)
    Hero Image
    Unix Bombshell Neckband कितने दमदार ये किफायती नेकबैंड

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड यूनिक्स इंडिया (Unix India) ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में Bombshell TWS Neckband लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि नए Bombshell Neckband 42 घंटों के प्लेटाइम और 800 घंटों के स्टैंडबाई टाइम के साथ एंट्री लेवल नेकबैंड हैं जो एडवांस फीचर्स और मॉर्डन डिजाइन के साथ आते हैं। बजट सेगमेंट में आने वाला ये नेकबैंड हमारे पास रिव्यू के लिए आया था, जिसे कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद हम अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेकबैंड का डिजाइन और फिट

    हमारे पास Unix Bombshell Wireless Neckband ब्लू कलर में आए थे। नेकबैंड के बॉक्स में हमें मेन प्रोडक्ट नेकबैंड और चार्जिंग के लिए चार्जिंग केबल मिली। नेकबैंड का डिजाइन स्टाइलिश लगता है। नेकबैंड मैग्नेटिक ईयरबड्स के साथ आते हैं।

    कान में लगाने के साथ ही बड्स का अच्छा और सिक्योर फिट मिलता है। फोन से कनेक्ट करने पर नेकबैंड जल्दी से कनेक्ट भी हो गया। इस ऑडियो डिवाइस की खास बात ये है कि डिवाइस की टीडब्ल्यूएस टेक्नोलॉजी के साथ दो नेकबैंड सिंगल डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं।

    ऑडियो एक्सपीरियंस

    ऑडियो एक्सपीरियंस की बात करें तो नेकबैंड के साथ साफ आवाज सुनाई देती है। नेकबैंड एडवांस्ड ऑडियो ड्राइवर्स और नॉइस कैंसेलेशन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। नेकबैंड Bluetooth 5.2 technology के साथ आते हैं, तो फोन से डिवाइस से कनेक्ट करने के बाद 10 मीटर तक की दूरी पर भी काम कर जाते हैं।

    कॉलिंग के लिए भी इन नेकबैंड को इस्तेमाल किया गया, कॉल मैनेजमेंट के लिए इनलाइन कंट्रोल बटन काम आ जाते हैं। वहीं, कॉलिंग को लेकर नेकबैंड के साथ मेरा एक्सपीरियंस भी ठीक रहा।

    चार्जिंग टाइम 

    ये वायरलेस नेकबैंड एक बार चार्ज करने पर 15 से 18 दिन तक आराम से इस्तेमाल हो जाते हैं। चार्जिंग की बात करें तो नेकबैंड को फुल चार्ज करने में मुझे करीब 60 से 70 मिनट का समय लगा। अब बात करें कीमत की तो इस नेकबैंड को 500 रुपये तक के बजट में चेक किया जा सकता है।

    ईयरबड्स से अलग नेकबैंड का फायदा ट्रैवलिंग के दौरान मिलता है। भीड़-भाड़ में बड्स के साथ कान से गिरने का डर बना रहता है लेकिन, नेकबैंड के साथ इस तरह की परेशानी नहीं आती। मेट्रो में सफर के दौरान जहां नेकबैंड का इस्तेमाल नहीं होता कान से हटा कर नेक पर रख सकते हैं। वहीं, फिर जरूरत पड़ने पर इन्हें कान पर लगा सकते हैं।

    हमारा फैसला- ईयरबड्स की आदत नहीं है तो नेकबैंड का इस्तेमाल कॉल रिसीव करने और म्यूजिक के लिए किया जा सकता है। नेकबैंड को यूनिक्स इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर 799 रुपये में लिस्ट किया जाता है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर यही ऑडियो डिवाइस आपको 480 रुपये में मिल जाता है। बजट सेगमेंट में यूनिक्स के नेकबैंड एक अच्छी डील हो सकते हैं।