Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook इस्तेमाल करने में अब आएगा डबल मजा! जब नए ‘Friends’ टैब में मिलेगा इतना कुछ

    फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों को अब प्लेटफॉर्म पर डबल मजा आने वाला है। दरअसल कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक नया ‘Friends’ टैब ऐड किया है जिसमें आपको एक ही जगह काफी कुछ मिलेगा। आपको अलग-अलग टैब्स में नेविगेट नहीं करना होगा। इस नए टैब से यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर होगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानें

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Fri, 28 Mar 2025 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    मेटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में एक नया फ्रेंड्स टैब ऐड किया है

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एक के बाद एक नए-नए अपडेट ला रहा है। वहीं, अब कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में एक नया फ्रेंड्स टैब ऐड किया है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह आपके दोस्तों की स्टोरी, रील्स, पोस्ट, बर्थडे और अन्य चीजों को देखने के लिए सबसे अच्छी जगह देगा। यानी इन सभी चीजों को देखने के लिए आपको अलग-अलग टैब्स में नेविगेट नहीं करना होगा। बहुत ही आसानी से आप इतना कुछ एक ही टैब में देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम के इस फीचर जैसा ‘Friends’ टैब

    फेसबुक के मेन फीड में जहां फॉलो किए जाने वाले पेज के पोस्ट और अन्य एल्गोरिथम कंटेंट दिखाई देता है, तो वहीं इस नए पेश किए गए 'फ्रेंड्स' टैब में केवल आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों के पोस्ट होंगे और रेकमेंडेड कंटेंट को फ़िल्टर किया जाएगा।

    यह इंस्टाग्राम के 'फॉलोइंग' और 'क्लोज फ्रेंड्स' फीड के जैसा लग रहा है, जो सिर्फ आपके द्वारा फॉलो किए जा रहे पेज या आपके द्वारा क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में ऐड किया गए दोस्तों के पोस्ट, रील और स्टोरी दिखाता है।

    ऐसे सेट करें नया टैब

    अपडेट करने के बाद ये नया टैब आपके होम फीड पर नेविगेशन बार में दिखाई दे रहा है। मेटा का कहना है कि इसे ऐप के बुकमार्क सेक्शन में हमेशा एक्सेस किया जा सकता है। फ्रेंड्स टैब को पिन करने के लिए, होम फीड से अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और सेटिंग्स और प्राइवेसी> सेटिंग्स> टैब बार में जाएं। अब टैब बार को कस्टमाइज करना सेलेक्ट करें और टैब को पिन करने के लिए 'फ्रेंड्स' पर क्लिक करें।

    अभी सिर्फ यहां उपलब्ध है नया टैब

    पहले फ्रेंड्स टैब फ्रेंड रिक्वेस्ट और ‘People you Know’ देखने के लिए एक जगह के रूप में काम करता था। मेटा का कहना है कि यह बदलाव फेसबुक के नए कैंपेन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पूरे साल कई 'OG' एक्सपीरियंस को वापस लाना है।

    शुरुआत में यह नया टैब कनाडा और अमेरिका में पेश किया गया है। हालांकि कंपनी जल्द ही फ्रेंड्स टैब को कुछ टाइम बाद अन्य क्षेत्रों में भी रोल आउट कर सकती है, लेकिन मेटा ने इस बारे में कोई टाइमलाइन शेयर नहीं की है कि यह कब तक सभी जगह रोल आउट होगा।

    यह भी पढ़ें: iPhone वालों के लिए गुड न्यूज! WhatsApp को सेट कर सकेंगे डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप