WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज! आ गया एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका
WhatsApp यूजर्स के लिए नया एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर आ गया है जिससे इंडिविजुअल और ग्रुप चैट और भी ज्यादा सेफ हो जाएगी। WhatsApp पहले से ही मैसेज और कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर कर रहा है जबकि लेटेस्ट एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर प्राइवेसी की एक और लेयर ऐड कर रहा है जो इसे और ज्यादा खास बना देता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने ऐप में एक और नया 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' फीचर पेश किया है, जो इंडिविजुअल और ग्रुप में होने वाली चैट को और भी ज्यादा सेफ बना देता है। यह नया प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी फीचर मीडिया को सेव और चैट कंटेंट को एक्सपोर्ट करने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।
WhatsApp पहले से ही मैसेज और कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर कर रहा है, जबकि लेटेस्ट एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी के लिए WhatsApp के बाहर कंटेंट शेयर करने से दूसरों को रोकने के लिए बनाया गया है। नया फीचर iOS और Android डिवाइस पर WhatsApp यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है।
कैसा काम करता है ये एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर?
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप द्वारा जारी ये एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर कंपनी ने पेश कर दिया है। WhatsApp ने बताया है कि इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों में उपलब्ध यह नया फीचर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बाहर दूसरों को कंटेंट शेयर करने से रोकने में मदद करके प्राइवेसी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ता है। एक बार जब आप इस सेटिंग को ऑन कर देते हैं तो एडवांस्ड चैट प्राइवेसी आपको दूसरों को चैट एक्सपोर्ट करने से रोकती है।
add an extra layer of protection to your chats 🔒 advanced chat privacy stops media downloads, block chat exports, and keep your messages between you and who you’re talking to pic.twitter.com/8wmh2OCgQL
— WhatsApp (@WhatsApp) April 23, 2025
ऑटोमैटिक डाउनलोड नहीं होगा मीडिया फाइल
यह आपके द्वारा भेजे गए मीडिया को अन्य यूजर्स के डिवाइस पर ऑटोमेटिक डाउनलोड होने से भी रोकता है। कंपनी का कहना है कि यह सुविधा चैट में सभी को यह विश्वास दिलवाने में मदद करती है कि बातचीत को चैट से बाहर शेयर किए जाने की संभावना काफी ज्यादा कम है। कंपनी का मानना है कि यह फीचर खास तौर से ग्रुप चैट में काफी ज्यादा यूजफुल हो सकता है जहां पार्टिसिपेंट्स एक-दूसरे को अच्छी तरह से नहीं जानते हैं, लेकिन चर्चा किए गए टॉपिक खास हो सकते हैं।
कैसे ऑन करें एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर?
इस खास फीचर को ऑन करने के लिए आपको चैट नेम पर क्लिक करना होगा और एडवांस चैट प्राइवेसी में जाकर एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर को ऑन करना होगा। कंपनी का कहना है कि ये नई सेटिंग उन सभी यूजर्स को रोल आउट की जा रही है जो WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।