Reels के लिए ये है Instagram का बड़ा प्लान, लीक हुई डिटेल; TikTok को मिलेगी चुनौती
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टाग्राम अपने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीचर रील्स के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। क्योंकि टिकटॉक को यूनाइटेड स्टेट्स में बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है। अगर इसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस यूएस गवर्नमेंट की मांगों का पालन नहीं करती है तो पॉपुलर चाइनीज-ओन्ड प्लेटफॉर्म के बैन होने का खतरा है। आइए जानते हैं डिटेल।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम अपने शॉर्ट-फॉर्म रील्स वीडियो कंटेंट के लिए एक स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करने के प्लान्स पर विचार कर रहा है। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। इस कथित लॉन्च के साथ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप स्पेस में खुद को पेश करने की उम्मीद है। फिलहाल इसमें काफी हद तक बाइटडांस के स्वामित्व वाली वीडियो-होस्टिंग सर्विस टिकटॉक का दबदबा है। इसने हाल ही में अपने प्रस्तावित बैन को लेकर सुर्खियां बटोरीं थी।
इंस्टाग्राम का रील्स ऐप लॉन्च
द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने कंपनी के स्टाफ को रील्स के लिए एक पोटेंशियल ऐप से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में बताया। मिली जानकारी के मुताबिक इसका कोडनेम प्रोजेक्ट रे (Project Ray) है और इंस्टाग्राम रील्स के साथ, ये तीन मिनट के वीडियो भी दिखा सकता है। ऐसी चर्चा है कि स्टैंडअलोन ऐप टिकटॉक की तरह वर्टिकली सिमिलर स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके ऐप के साथ, मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूएस में नए यूजर्स और मौजूदा यूजर्स के लिए रिकमेंडेशन को इंप्रूव करना चाहता है।
हालांकि इंस्टाग्राम ने अभी तक इन प्लान्स को स्वीकार नहीं किया है। ये डेवलपमेंट ऐसे समय में हुआ है जब टिकटॉक अमेरिकी नियमों को लेकर सघन जांच के घेरे में है, जिसकी वजह से शुरुआत में अमेरिका में इसे बैन कर दिया गया था। हालांकि, बाद में इस फैसले को पलट दिया गया। लेकिन, इसे केवल 75 दिनों के पीरियड के लिए अमेरिकी धरती पर काम करने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो 5 अप्रैल को खत्म हो रहा है।
इस बीच, कहा जा रहा है कि इसकी पैरेंट कंपनी अब नए डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के साथ बातचीत कर रही है, जिससे एक यूएस-बेस्ड कंपनी को एक बड़ा शेयर कमाने का मौका मिलेगा। इससे ऐप देश में अपनी उपलब्धता बनाए रख पाएगा।
पिछले महीने आया था एडिट्स ऐप
अगर यह प्लान सफल होता है, तो ये 2025 में इंस्टाग्राम का दूसरा ऐप लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने एडिट्स ऐप (Edits app) को पेश किया था। एडिट्स ऐप क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम के बिल्ट-इन टूल्स की तुलना में ज्यादा क्रिएटिविटी और प्रेसिजन के साथ वीडियो एडिट करने में मदद करता है। अभी, ये केवल iOS पर उपलब्ध है। ये क्रिएटिव टूल्स के साथ एक मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप है। ऐप में हाई-क्वालिटी वीडियो कैप्चर, ड्राफ्ट और वीडियो के लिए एक डेडिकेटेड टैब, रेजोल्यूशन, फ्रेम रेट और डायनामिक रेंज एडजस्ट करने के लिए कैमरा सेटिंग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।