Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस 1.5 टन 5 स्टार AC पर मिल रही है भारी छूट, Flipkart-Amazon नहीं यहां देखें डील; खूब बचाएगा बिजली

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:06 PM (IST)

    उमस से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर ही सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। अगर आप इस सीजन एक नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां एक 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग वाले AC पर मिल रही जबरदस्त डील के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। इस एसी में 5-इन-1 कन्वर्टिबल मोड्स ArcticWrap कूलिंग और AiSense इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Hero Image
    JioMart पर इस AC पर मिल रही है जबरदस्त डील।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अब चिलचिलाती गर्मी का मौसम जा चुका है। लेकिन, रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते ज्यादातर जगहों पर उमस भरी गर्मी अभी भी जारी है। ऐसे में उमस से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (AC) ही काम आ पाता है। क्योंकि, भरी गर्मी में कूलर से फिर भी राहत मिल जाती है। लेकिन, नमी वाले मौसम में AC ही हवा से ह्यूमिडिटी खींचने का काम करता है। आमतौर पर गर्मी के मौसम में लोग एसी खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन, काफी अच्छी डील ऑफ-सीजन यानी गर्मी के बाद वाले ऐसे मौसमों में भी मिल जाती है। ऐसे ही एक बेहतरीन डील के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। ये डील Flipkart या Amazon जैसे किसी पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Digital और Jio Mart पर जबरदस्त डील

    दरअसल, हम बात कर रहे हैं Acer 1.5 Ton 5 Star Smart Split AC (AR15AS5IS1HLE25) की इसे अभी JioMart और Reliance Digital से ग्राहक MRP प्राइस 54,499 रुपये की तुलना में 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी ग्राहकों को यहां 18,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आमतौर पर इस कीमत में 1.5 टन 5 स्टार एसी कम ही देखने को मिलते हैं, जिनमें इन्वर्टर कंप्रेसर भी हो। इसके अलावा ग्राहकों को दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर EMI ऑप्शन्स और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को और भी बचत हो सकती है। ग्राहकों को इसमें प्रोडक्ट पर 1 साल, PCB पर 5 साल, और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी मिलेगी।

    Acer 1.5 Ton 5 Star Smart Split AC की खास बातें

    Acer का ये नया 1.5 Ton 5-Star Inverter Split AC पीक टेम्परेचर में भी टॉप-क्लास कूलिंग परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ArcticWrap कूलिंग, AiSense इंटेलिजेंस और 5-in-1 कन्वर्टिबल मोड्स के साथ जैसे फीचर्स के साथ आता है। मिडिल क्लास फैमिली को सबसे ज्यादा बिजली कंजप्शन की दिक्कत होती है। इस मामले में ये एसी 5 स्टार रेटिंग और इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। ऐसे में ये बिजली बचाने में आपकी ज्यादा मदद करेगा।

    ये AC मीडियम-साइज रूम्स (111–150 sq.ft.) के लिए परफेक्ट है, जिसमें 5050W की हाई कूलिंग कैपेसिटी है। ArcticWrap टेक्नोलॉजी 55°C तक के आउटडोर टेम्परेचर में भी इफेक्टिव कूलिंग देती है। इसमें 10-मीटर लॉन्ग एयर थ्रो और 4-वे स्विंग है, जो यूनिफॉर्म कूलिंग सुनिश्चित करता है। CoolSphere 3D टेक्नोलॉजी एयर डिलीवरी को और बेहतर बनाती है, जिससे रूम जल्दी ठंडा होकर लंबे टाइम तक कूल रहता है।

    हाई-परफॉर्मेंस इन्वर्टर कंप्रेसर

    इस AC का कोर है इसका हाई-परफॉर्मेंस इन्वर्टर कंप्रेसर, जो हीट लोड के हिसाब से पावर एडजस्ट करता है, इससे बिजली की बचत होती है और कूलिंग कंसिस्टेंट रहती है। इसमें 100% कॉपर कंडेंसर है, जिसमें Blue Fin एंटी-करोसिव कोटिंग है, जो ड्यूरेबिलिटी बढ़ाती है और लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस देती है। ये 145V–285V के वाइड वोल्टेज रेंज में स्टेबलाइज़र-फ्री ऑपरेशन को सपोर्ट करता है, जो इंडियन होम्स के लिए बेस्ट है।

    AC में PM 1.0 एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर है, जो फाइन डस्ट और एलर्जन्स को हटाकर क्लीन और हेल्दी एयर देता है। शांति और कम्फर्ट पसंद करने वालों के लिए, ये कम नॉइज के साथ चलता है और Sleep Mode, Auto Restart और Self-Diagnosis जैसे फीचर्स ऑफर करता है। इसका हिडन LED डिस्प्ले और बैकलिट रिमोट कंट्रोल प्रीमियम भी फील ऐड करता है और अंधेरे के वक्त रिमोट को ऑपरेट करना आसान बनाता है।

    डिजाइन की बात करें, तो ये AC स्लिम, मिनिमलिस्टिक व्हाइट फिनिश के साथ है। ये इको-फ्रेंडली R32 रेफ्रिजरेंट यूज करता है, जो एनवायरनमेंट के लिए बेहतर है और कूलिंग एफिशिएंसी को बढ़ाता है।

    यह भी पढ़ें: Jio का करोड़ों यूजर्स को तोहफा! सिर्फ 400 रुपये में TV बन जाएगा कंप्यूटर, जानें कैसे