Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की 5 बड़ी स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में ये शानदार iPhone भी
अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 लाइव हो गई है जिसमें स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स मिल रही हैं। iPhone 15 Samsung Galaxy S24 Ultra iQOO Neo 10R 5G OnePlus 13R और Lava Blaze Dragon जैसे स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। SBI कार्ड पर 10% तक की छूट और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। यह सेल नया स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 अब ऑफिशियल तौर पर लाइव हो गई है। सेल के दौरान सबसे बड़ी डील्स स्मार्टफोन्स पर देखने को मिल रही हैं। ऐसे में अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। सेल में सैमसंग, iQOO, Apple, OnePlus समेत कई बड़े ब्रांड्स के फ्लैगशिप, मिड-रेंज और यहां तक कि एंट्री-लेवल डिवाइस भी सबसे कम कीमत में मिल रहे हैं।
वहीं, हमने आपके लिए इस सेल की टॉप 5 स्मार्टफोन डील्स को शॉर्ट लिस्ट किया है। इतना ही नहीं आप सेल के दौरान SBI कार्ड पर 10% तक की बैंक छूट और शानदार एक्सचेंज डील्स भी ले सकते हैं। चलिए सेल की कुछ बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं।
iPhone 15
अमेजन की इस Great Freedom Festival सेल के दौरान एप्पल का iPhone 15 इस वक्त शानदार डिस्काउंट पर मिल रहा है। बिना किसी बैंक ऑफर के आप अभी इस फोन को सिर्फ 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि एसबीआई कार्ड के साथ कंपनी इस फोन पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है, जिसके बाद कीमत घटकर 57,999 रुपये रह जाती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra
इस सेल में सैमसंग का गैलेक्सी S24 अल्ट्रा भी सस्ते में मिल रहा है जिसे आप अभी सिर्फ 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं। भारत में इस डिवाइस की कीमत 1,20,000 रुपये से ज्यादा थी। इस फोन में आपको क्वाड कैमरा, AMOLED पैनल और S-पेन सपोर्ट जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिल जाते हैं। आप इस फोन पर अमेजन पे ICICI बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर 3,999 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
iQOO Neo 10R 5G
अगर आप मिड-रेंज सेगमेंट में एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला डिवाइस ढूंढ रहे हैं, तो अमेजन पर आपके लिए शानदार है। जहां आप इस वक्त iQOO Neo 10R 5G फिलहाल 2,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद सिर्फ 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर और कुछ बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
OnePlus 13R
OnePlus का ये फ्लैगशिप किलर डिवाइस भी इस सेल में काफी ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। OnePlus 13R, जिसकी कीमत 42,999 रुपये थी, अभी आप इसे सिर्फ 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके फोन पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
Lava Blaze Dragon
लावा की तरफ से आने वाला यह डिवाइस भी इस सेल में काफी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। 10 हजार रुपये के बजट में यह डिवाइस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जिसमें आपको 5G का सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन को आप ₹9,999 में अपना बना सकते हैं। SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ फोन पर 1000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 8,999 रुपये रह जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।